Latest Shayari

Unke dil ke kayin shauk hai Tujhe tadpana bhi unke shauk mein shaamil hai

तू इंतज़ार करने की आदत डाल दे उन्हें वादा करके भूल जाने का शौक है

Ye jag ek maya jaal hai Har din ek naya din hai Har din ek naya bawaal hai

Har ek guzar te lamhe ke saath Guzra hua waqt yaad aata hai

सिगरेट मेरा यारा एक तू ही तो है सहारा , जिस दिन घर छोड़ कर आया था , उस दिन मुझे कोई नहीं रोक पाया था , सिगरेट उस दिन तूने ही तो मुझे सम्भाला था , एक हाथ मे सिगरेट तो दूसरे हाथ में प्याला था , जब हाथ में लिया प्याला तो मेरी जिंदगी शर्मिंदगी थी , पर क्या करें उस टाइम पर घर की यादें जिंदा थी, प्याला की एक ही मारी थी घूंट , और घर की गई सारी यादें गई छूट , अरे सिगरेट तेरे एहसान को मै कैसे भूल जाऊं , तुझे तो मैं अंतिम दम तक अपने मुंह से लगाऊ, अरे कहने दे दुनिया को जो कहती है , दुनिया कहां दूसरों के दर्द को समझती हैं , उन्हें क्या पता कि दर्द में किसने साथ निभाया था , एक सिगरेट के कारण ही तो मैं बच पाया था , सिगरेट ने निभाई क्या यारी है , जिंदगी से ज्यादा मुझे सिगरेट प्यारी है , अगर सिगरेट ना होती गम भरी जिंदगी में दम घुट जाता , और सच कहूं तो मै ऐसे ही मर जाता , अपने गम को जब मै सह लेता हूं , मै भाई का छोटा भाई अपने गमों को अल्फाज देता हू....✍ by bhai Ka Chhota bhai

एक मां बाप ही तो है मेरी जिंदगी का सहारा, इसीलिए तो नए साल को जन्मदिन आ रहा हमारा.....✍️ ~~भाई का छोटा भाई~

Tujh se bichad ne ka jo ahsaas hota hai Woh ahsaas bada khaas hota hai

क्यों घबराता है यारा दुख के होने से, जीवन का आरंभ ही हुआ है रोने से!!

फिर वही ज़िन्दगी वही बात होगी, नए साल की एक नई शुरुआत होगी...✍️ ~~भाई का छोटा भाई~

सपनो को हकीकत बनाने में, हम कितने खर्च हो गए कमाने में....✍️ ~~भाई का छोटा भाई~

Main zinda hoon aise Jaise mara hoon Yaadon mein dooba hoon Yaadon mein ghira hoon

साहब रात में फोन जमा कर लेते हो मैं अल्फ़ाज सिऊगा कैसे , आपको तो पता है साहब मोबाइल शरीर का अंग गया है उसके बिना मै जिऊगा कैसे..... ✍️ ~~भाई का छोटा भाई~

Mat yaad dila uss guzare zamane ki Unn bichde logo ki Uss dil dewaane ki Uss mausam suhane ki Ye yaad wajah na ban jaye Kahin maut ke aane ki

Manzil pe agar paochunga mere dost Toh sab bichde yaar milege

Mazil pe agar paochunga mere dost Toh sab bichde yaar milege