Osho Rajneesh Quotes

client1

pat-1

मोह के बिना दुःख होता ही नहीं, जब भी दुःख होता है, मोह से होता है -Osho ke Suvichar

कल तो कभी आता ही नहीं ,जब भी आता है, आज ही आता है, कल भी आज ही आएगा -Osho Thoughts in Hindi


 
‘मैं’ से भागने की कोशिश मत करना, उस से patभागना हो ही नहीं सकता, क्योंकि भागने में भी वह साथ ही है, उस से भागना नहीं है बल्कि समग्र शक्ति से उसमें प्रवेश करना है -Osho(ओशो)

अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना ही पक्ष में रहें और ना ही विपक्ष में -Osho(ओशो)


 
उस रास्ते पर मत चलो जिसपर डर तुम्हें ले जाये ,
बल्कि उस रास्ते पर चलो जिसपर प्रेम ले जाये,
उस रास्ते पर चलो जिसपर ख़ुशी तुम्हें ले जाये -Osho Quote

आप वही बन जाते हैं जो आप अपने बारे में सोचते हैं -Osho(ओशो)


 
सबसे बड़ी मुक्ति है स्वयं को मुक्त करना क्योंकि साधारणतया हम भूले ही रहते हैं कि स्वयं पर हम स्वंय ही सबसे बड़ा बोझ हैं -Osho(ओशो)

Osho Suvichar Quotes in Hindi
Osho Suvichar Quotes in Hindi
मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं, बुद्धिमत्ता खुद पर -Osho(ओशो)

यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है, हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है -Osho Quotes on Life

किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है, आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं, खुद को स्वीकारिये -Osho(ओशो)

आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं- इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे, और कहेंगे, “अब मेरे पास प्रेम नहीं है”. जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते -Osho(ओशो)

मित्रता शुद्ध प्रेम है ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता, कोई शर्त नहीं होती, जहां बस देने में आनंद आता है -Osho(ओशो)

कल कभी भी नहीं होता है, जब भी हाथ में आता है, तो आता है आज और उसको भी कल पर छोड़ देते हैं, हम जीते ही नहीं, स्थगित किये चले जाते हैं| कल जी लेंगे ,परसों जी लेंगे -Osho(ओशो)

जो भी किया जा सकता है, उसी वक़्त किया जा सकता है, जिसे आप कल पर छोड़ रहे हैं, जान लें, आप करना नहीं चाहते हैं -Osho(ओशो)

जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, उस दिन आपकी मृत्यु हो जाती है क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज, अब आप एक मृत जीवन जियेंगे -Osho(ओशो)

अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए, जीवन को मजे के रूप में लीजिये क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है -Osho(ओशो)

‘जीवन ठहराव और गति के बीच का एक संतुलन है -Osho(ओशो)

आपको किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा करने की जरुरत नहीं है, आप जैसे भी हैं एकदम सही हैं -Osho(ओशो)

सवाल ये नहीं कि कितना सीखा जा सकता है बल्कि सवाल ये है कि कितना भूला जा सकता है -Osho(ओशो)

ध्यान चीज़ों को याद रखने की नहीं बल्कि उनको भुलाने की प्रक्रिया है -Osho(ओशो)

आप जो सोचते हैं आप वही बन जाते हैं -Osho(ओशो)


 
मत सोचो की तुम्हारा सच्चा मित्र कौन है बल्कि ये सोचो कि तुम किसके सच्चे मित्र हो -Osho(ओशो)

जो तुम्हारे पास है, वह बेकार है
जो दूसरों के पास है, वो स्वर्ग है
जब तक मैं उसे पा न लूँ तब तक बेचैनी रहती है
और पाते ही वो मेरे लिए बेकार हो जाती है
अब फिर दूसरे पर नजर जाने लगी… -Osho(ओशो)