ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं..........!!! **Good Night**
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे, खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.......!!! "Good Morning"
न मंदिर न भगवान, न पूजा न स्नान, सुबह उठते ही पहला काम, एक SMS तुम्हारे नाम........!!! "सुप्रभात"
'' जनाब दुश्मनो की तो बात ही छोड़ो , हमसे तो अपने भी जलते है ....||
ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह, जब आपकी Morning wish आ जाती है........!!! "Have A Nice Day"
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं, सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं, मुबारक हो आपको नयी सुबह, तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं........!!! "सुप्रभात"
हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं, हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं, चाहू ना…. चाहू कितना भी यार, सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं........!!! "सुप्रभात"
हमें तो प्यार के दो लफ्ज भी ना नसीब हुए और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम ...|||
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई, आँखों ने महसूस किया उस हवा को, जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई.........!!! "सुप्रभात"
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें, मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें…...!!! "सुप्रभात
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है, इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं, और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं......!!! "सुप्रभात"
एक दिन मेरी आँखों ने भी थककर मुझसे कह दिया , ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो, रोज-रोज हमसे भी रोया नहीं जाता ...|||
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!! "Have A Beautiful Day"
ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो, ज़िन्दगी आपकी है बस अपने, मस्त स्वभाव में जियो..........!!! "सुप्रभात"
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है, मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है, फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया, की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है......!!! "Good Morning"
Svetlanaacz is offline
Leonbjx is offline
Lewismup is offline
Gichardicoke is offline
elohejilus is offline
Kevinlit is offline
StephenwaX is offline
Veronadvl is offline
Leonzkj is offline
Timsothynuall is offline
Stephenwax is offline
Jseraldlug is offline
Veronajnc is offline
Kuldeep is offline
Agrohimeiv is offline
Please Login or Sign Up to write your book.