Good Morning Shayari and SMS in Hindi

सपनो की भी क्या बात करे रात को आती है आसमान मे ले जाती है सुबह आख खुलते ही जमीन पे ले आती है -राजश्री

फुरसत मिले तो याद करना हमारी भी कमी का ,एहसास करना हमे तो आदत है आप को सुबह याद करने की ,अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ़ करना।।।।।।।।

ਦਿਨ ਹੁੰਦੇ ਹੀ ਆ ਜਾਂਦਾ ਏ ਚੇਤਾ ਤੇਰਾ ਖਤਮ ਹੁੰਦਾ ਜਦੋਂ ਖਤਮ ਰਾਤ ਹੁੰਦੀ ਬਹੁਤ ਨਾਜੁਕ ਦਿਲ ਆ ਬੇਚਾਰਾ ਮੇਰਾ ਉਥੇ ਰੁਕ ਜਾਂਦਾ ਜਿੱਥੇ ਤੇਰੀ ਬਾਤ ਹੁੰਦੀ ਸ਼ਾਇਦ ਮੈਂ ਵੀ ਇੰਝ ਨਾ ਸ਼ਾਇਰ ਬਣਦਾ ਜੇ ਕੀਤੇ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਨਾ ਮੁਲਾਕਾਤ ਹੁੰਦੀ

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है, इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!

चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा, अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा, जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा, ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना, तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना,

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया, पूरब में सूरज का डेरा हो गया, मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे, एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया…