Bewafa Shayari

Posted On: 01-12-2024

है , गैरत तो मुझे बता तूने ये क्यों किया है, शर्म तो मुझे बता तूने ये क्यों किया मांग लेती मुझसे मेरी नाचीज़ जान पर सिर्फ जमाने को दिखाने के लिए तूने ये क्यों किया

Posted On: 15-11-2024

भूलक्कड थी वो... हमेशा कूछ ना कूछ भूल जाती थी. चली तो गई जिंदगी से , पर उसके किये वादे यही भूल गई...

पता नहीं किस कलम से किस्मत लिखी है , मेरी ..!!!!! जब भी खुश रहने की कोशिश करता हूँ तब मुझे एक नया दर्द मिलता है |||||||

Posted On: 20-04-2024

मैं तुम्हारे साथ हूं ये कहने वाले अक्सर छोड़ ही जाते है.....

Posted On: 20-04-2024

मुझे बहुत प्यारी हैं तुम्हारी दी हुई हर निशानी , अब चाहे दिल का दर्द हो या आंखों का पानी...

Posted On: 20-04-2024

मत कर हिसाब मेरे प्यार का,,, कहीं ऐसा न हो कि तू ही कर्जदार निकले

Posted On: 20-04-2024

तुम बेवफा ही सही, पर आज भी तुम्हारे दर्द से मुझे दर्द होता है......

Posted On: 14-04-2024

हर तरफ देखा उसे, अब तो कदमों ने भी हार मान ली

Posted On: 14-04-2024

मैं नासमझ सही पर वो तारा हूं, जो तेरी खुशी की खातिर सौ बार टूट जाऊँ

Posted On: 14-04-2024

उसने कोशिश बहुत की कि टूट जाऊँ मैं, कोई समझाओ उसे टूटा हुआ कितना टूटे......

Posted On: 08-04-2024

अलविदा ही कहना था तो जिंदगी में आए क्यूँ, जुदा होना ही था तो दिल से लगाया क्यूँ......

Posted On: 08-04-2024

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है....... और हम मर गए दर्द छुपाते छुपाते.................

Posted On: 08-04-2024

ना call ना massage...., क्या हुआ कोई और मिल गया क्या

Posted On: 08-04-2024

शक़ नही बस यकीन है कि कोई किसी का नही होता........

Posted On: 08-04-2024

जुदा तो एक दिन साँसे भी होती है., शिकायत सिर्फ मोहब्बत से ही क्यूँ...