जहां प्यार होता है वहां नाराजगी होती है नफरत नहीं!
ऐसे लोगों की इज्जत करें जो फुर्सत के लम्हों मैं आपसे बातें करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों से प्यार करें जो फुर्सत निकालकर आपसे बातें करते हैं!
कहां से लाई हो इतनी प्यारी आंखें, जब भी देखते हैं खो जाते हैं इसमें!
प्यार करना सीखा है आप से, नफरतों का कोई डोर नहीं, बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं!
नजरें ना होती तो नजारे ना होते... दुनिया में हसीनो के गुजारे ना होते... हमसे यह मत कहो कि दिल लगाना छोड़ दे... जा के खुदा से कहो कि हसीनों को बनाना छोड़ दें...
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में, मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में, प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे, जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे, क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की, हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे, समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे।
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा, सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं, आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का, बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।
poonam is offline
Allari is offline
Balesh is offline
Jaime Whitney is offline
Hricha is offline
KINJAL is offline
RASHMIBEN is offline
Ankur is offline
Pia is offline
Neeraj is offline
Sonu Kumar is offline
Sk nuren is offline
monu is offline
Thakur is offline
ramakanta is offline
Please Login or Sign Up to write your book.