5 SEP Teachers Day Quotes

जिन्दगी का मतलब मैंने मोहब्बत में पा लिया। जिसका भी गम हुआ उसको अपना लिया, तू रोकर भी गम को हल्का ना कर सकी और मै हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया।

h

नमामीशमीशान निर्वाणरूपं विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम्। निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम्॥

तेरी मेरी जो नजर मिली हैं इसकी किसी को खबर न लगे देखता हूँ तुझे उस नजर से कि तुझको मेरी नजर न लगे

मेरी समझ से रेलवे को सारी ट्रेने बंद करके सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकेट बेचने चाहिये। 😉

कुछ बूंदें तो गिरा प्यार की दिल जमीन पर, बड़ी आग लगी है दिल में सब कुछ लुटाकर। एहसान एक कर, मिला कर नजरों से नजर, कभी हकीकत में भी आ ख्वाबों से निकलकर।

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान क्यों होता है, इस आशिकी में हर आदमी परेशान क्यों होता है।

मंज़िले भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी हैं!♥️

वक़्त हर वक़्त को बदल देता है सिर्फ वक़्त को थोड़ा वक़्त तो दो !!

Phool apna kimat kya jane jante hai chadhane wale, student apna kimat kya jane jante hai padhane wale ..................

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, Gumnami ke andhere me tha Ek pehchaan bana diya Duniya ke gum se mujhe Unhone anjaan bana diya Unki aisi kripa huyi ke Guru ji ne mujhe ek achha Insaan bana diya

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार। गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

Teachers Day The way you teach… The knowledge you share… The care you take… The love you shower.. Makes you… The world’s best teacher…

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं, विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं