कभी-कभी हम अपने हालात से इतना तक जाते हैं कि मौत ज़िन्दगी से ज्यादा आसान लगने लगता है
संभल ता रहा मैं अपने आप को, तुझसे दूर रखा अप्प ने आप को. पता न था तू और करीब हो जाएगी , यह दिल तेरी यादों मैं भर आएगी . अब इन यादोंको मिटाना कठिन है , मेरे दिल को अब राहत पाना जटिल है. सांसे इन दिनों दिल मैं कम उतरती है, यह दिल तो अब तेरे यादों के सहारे धड़कती है.
KISI NAZAR KO TERI YAAD AA RAHI, TERI YAAD MEIN AANSUON KI BARSAAT AA RAHI, PTA NAHI ROKTE NAHI RUK RAHA YE GAMM, KHUDAH KA SHUKRA HAI WO MUSKURATE HUE MERE PAAS AA RAHI.
काश वो मेरा भी वैसा हो पाता जैसा खुद के लिए वो चाहता है..! सुकून भरा प्यार मुझे भी दे जाता जैसा खुद के लिए वो चाहता है..! अपने तकलीफों की शिकायत तो हमसे कर लेता है वो ज़ालिम...! काश मेरे भी हर दर्द समझ पाता जैसे खुद का वो जानता है...! काश वो मेरा भी वैसा हो पाता जैसा खुद के लिए वो चाहता है..!
koi tha jis ko chupa kar rakha tha hum ne par ab kahi kho gaya hai jism to hamara hi hai par dard koi aur is main de gaya hai ab mahsus nahi hota hame koi gham aur na samajh pate hai koi khushi lagta hai aisa ke kisi ke jane se zindagi main bas Andhra cha gaya hai
Bas do saal ki jindagi aur hai meri Sochta hu ise me sab ko khus rakhu 🥺🥺🥺
KHAYALOU MAI TOU MAI KHOYA BOHOT HUU KHAYALOU MAI TOU MAI KHOYA BOHOT HUU LEKIN JAB BAAT TERI AYI TOU MAI ROYA BOHOT HUU
तेरे जाने के बाद मेरे साथ एक व्याख्यान हुआ मैं तो खामोश रहा पर दिल बहुत परेशान हुआ । अब फख्त़ हो गयी रहमत की सुनो ये हादसा मेरे साथ एक जगह नहीं ,एक बख्त़ नहीं ,एक बार नहीं हर बार हुआ ।।
hello
Kas pyar jaisi koi cheez na hota Ummed na hoti dil tutne ka dard na hota To sab kitna aasan hota Na kisi se koi guzaris hota Na kisi pe aitbaar Na intezar Na khuda ke faisle pe sawal....
जहा जीती पर मेरी मात हो गई है तन्हा सखसियत मेरी कायनात हो गई है देखना तुम हवा में उठेगी मेरी भी खुशबू अब मेरी जाट दरख़्त की जात हो गई है हर एक बेवफा अब ईमान से बाहर होगा शहर के दानिशवरों से मेरी बात हो गई है सिखस्त खा कर ऐसे उठा रहा हूं तजुर्बे मानो मेरी जिंदगी एक वारदात हो गई है अब मुझे डर नहीं हुस्न से मेरे जाने का जितनी मुमकिन थी एहतियात हो गई है सलीम कमल उसमे ऐसे डुबो जाता है मानो की वो लड़की नहीं दावत हो गई है
रात यूँही ढलती जाए जाम जाम से जाम टकराते जाए ना कल की फिक्र हो ना आजका पता मेरे दोस्तों की मैफिल में सब लापता हो !
लग गयी आग उस आशियाने में जिसमें तू कभी रहती थी ।
मुझे तू याद क्यू आती है वे दिली बेरहम तेरी यादें मुझे क्यूं नहीं कुछ बताती हैं । जाहिल सा गया है इस तरह कुछ आवारा पल अब तो पागल रात भी हंसकर मुझे जिंदा लाश बताती है।।
नशा इश्क का हो या धूम्र दारु का एकदिन बर्बाद हो जाउंगा । यूं रोज सिंगार की तरह जलकर एक दिन धुआं हो जाऊंगा ।।
arun is online
gulab is online
rehan is online
Shivansh is online
Mahipal is online
Sonu is offline
Musab is offline
Laden is offline
bharat is offline
Dileep is offline
Munna is offline
Rahul is offline
geeta is offline
kamal is offline
vishav is offline
Please Login or Sign Up to write your book.