Ganesh chaturthi

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।

Smiling is a sign of good mood Laughing is a sign of good company Praying is a sign of good faith And having you as my friend Is a sign of Ganesha’s Blessings!

Hoping that this Ganesh Chatruthi will be The start of year that brings the happiness That lord Ganesh fills your home With prosperity and fortune…..!!!!!!

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। “गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।। आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आँखों के तारे मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

जब भी हिन्दू धर्म में भगवानों की बात की जाती हैं तो सबसे पहले गणेश भगवान को याद किया जाता हैं, जब भी कभी कोई अच्छा काम हिन्दू धर्म में किया जाता हैं तो श्री गणेश करके ही काम को प्रारम्भ करते हैं| सबसे पहले अगर कोई आरती की जाती हैं तो गणेश जी की ही की जाती हैं| तो इसी प्रकार से गणेश चतुर्थी भी बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती हैं, इस दिन गणेश जी प्रभु का जन्मदिवस हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता हैं| वैसे तो हर राज्य में वर्तमान में ये उत्सव धूमधाम से मनाया जाता हैं परन्तु महाराष्ट्र में ये पर्व सबसे ज्यादा मनाया जाता हैं| इस दिन गणेश जी की दिल से पूजा की जाती है, बहुत ही जगह प्रतिमाएँ स्थापित की जाती है| इन प्रतिमा को नो दिन तक पूजा जाता हैं फिर उन्हें किसी बड़े तालाब या नदी में विसर्जन किया जाता हैं| इस लेख में हम गणेश चतुर्थी शायरी हिंदी मैसेज स्टेटस लेकर आये हैं जो की आप भी अपने परिवारगण और मित्रो को साँझा कर सकते हैं|