چاند جب بھی میری گلیوں سے گزرتا ہے سہر اس کو تکتا ہوں کے تو نے اسے دیکھا ہو گا
मानव का रचा हुया सूरज मानव को भाप बनाकर सोख गया। पत्थर पर लिखी हुई यह जली हुई छाया मानव की साखी है ~ अज्ञेय ("हिरोशिमा")
तुम्हें मालूम था यह राह नहीं निकलती जहाँ पहुँचना मैंने तुम उस तरफ जा भी नहीं रहे थे फिर भी तुम चलते रहे मेरे साथ-साथ… - पद्मा सचदेव
"रात नहीं सपने बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है, जज़्बा रखो हमेशा जीतने का, क्यूंकि नसीब बदले न बदले, लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I
अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो तरीके हैं, जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो। या फिर जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो।
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं, एक बात याद रखना दोस्त, सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान .मिलते है. आपका सेवक भाई मनोज कुमार यादव
सुप्रभात/Good Morning ❤️🌹🌺 “जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा चाहे वह इज्जत हो, सम्मान हो या फिर धोखा।”
आईने के सामने खड़े होकर , ख़ुद से ही माफ़ी माँग ली मैंने ... सबसे ज़्यादा अपना ही दिल दुखाया है मैंने , औरों को ख़ुश करते करते .... :)
शंकर सुवन केसरी नंदन। 💓
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद मां भारती के लाल 22 जवानों की शहादत पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । शहीद वीर सैनिकों को सलाम 🇮🇳
जिंदगी तेरी नाराजगी से क्या होगा... मेरा मुस्कुराहट मेरी आदत में शामिल है! #शुभरात्रि 💞
एक बहुत अच्छी बात जो जिंदगी भर याद रखना; आपका खुश” रहना ही; आपका बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो। 🙏 सुप्रभात🙏
Sara is offline
vishnu is offline
Aditya is offline
Dhiraj is offline
Donna is offline
Ranu is offline
Indrakant is offline
sudhir is offline
Ashutosh kumar is offline
Ramlakhan is offline
Rahul is offline
Shantanu is offline
Deepak is offline
shailendra is offline
rahul is offline
Please Login or Sign Up to write your book.