राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में 12 मार्च 1930 को संपूर्ण स्वाधीनता के लिए 'सविनय अवज्ञा' के नाम से एक आंदोलन की शुरुआत हुई थी। उस आंदोलन के पुनर्स्मरण हेतु आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में साबरमती आश्रम से 'पदयात्रा' प्रारंभ हुई है। मेरा सौभाग्य है कि आज मैं भारत माता के महान सपूतों को .विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' से संबंधित कार्यक्रम के साथ जुड़ रहा हूं। यह महोत्सव युवा पीढ़ी को स्वाधीनता आंदोलन का स्मरण कराते हुए उन्हें चुनौतियों से जूझने के लिए नई प्रेरणा व ऊर्जा प्रदान करेगा।
नाम उन्हीं का होता है जो "बस्ती' से निकलकर "हस्ती' बन जाते हैं!💯💯 ..
"यह धरा कितनी बड़ी है ,एक तुम क्या एक मैं क्या ? दृष्टि का विस्तार है यह ,अश्रु जो गिरने चला है , राम से सीता अलग हैं ,कृष्ण से राधा अलग हैं , नियति का हर न्याय सच्चा ,हर कलेवर में कला है..!"
“शहर जाकर तुझे बस रात की शोखी हुई हासिल, मैं अपने गाँव की इक शाम तेरे नाम करता हूँ...!”❤️
"ये मेरे हाथ में जो फूल का गुलदस्ता है, ये मेरे पाँव के काँटों पे बहुत हँसता है..!" 🌹🌹
हंसकर भी देख लिया रोकर भी देख लिया किसी को पाकर और खोकर भी देख लिया जिंदगी वही जी सकता है जो अकेले जीना सीख लिया 😭😭😭😭😭💔💔💔💔💔
“मैं उनसे आज तक कभी पाया नहीं गया, जानॉं ! जो मेरे शौक़ के आलम मिले तुम्हें ! यूँ हो कि कोई और ही हव्वा मिले मुझे, हो यूँ कि कोई और ही आदम मिले तुम्हें..!”
कल बाबा भोले नाथ पे जल चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हर हर महादेव
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !
मत पूछ मेरी पहचान मै तो भष्मधारी हू! अंगार से होता है जिनका क्षृ़ंगार मै उस महाकाल का पुजारी हू!
आशिकों के लिए रोज💐 डे और अखंड सिंगलों (मतलब मेरे दोस्तों) के लिए सन डे की हार्डिक बधाई.....📝 ~भाई का छोटा भाई
ALAFGANJ SHIVDHARA DARBHANGA MASJID DE YASIN ALAFGANJ SHIVDHARA DARBHANGA WARD NO.6
हम मोसाब जमाल हैं
अपना ख्याल रखना , मै वापस शहर आ रहा हूँ....✍️ ~~भाई का छोटा भाई~
पीने की capacity, जीने की strength, अकाउंट का balance, और नाम का खौफ कभी कम नहीं होना चाहिए
indresh is offline
Aryan is offline
Nikhil is offline
Clezeriplover is offline
susheel is offline
Pradip is offline
Safiya is offline
Arshad is offline
L G is offline
kamalakar is offline
Caseycen is offline
Harpaul is offline
Rajkumar is offline
Ranvir is offline
Seewhieft is offline
Please Login or Sign Up to write your book.