आया रे आया हरयाली तीज का त्यौहार है आया संग में खुशियां और प्यार है लाया हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार
तीज है उमंगो का त्यौहार फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार दिल से आप सब को हो मुबारक प्यारा ये तीज का त्यौहार
माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी हरतालिका तीज की बधाई
पेड़ों पर झूले सावन की फुहार मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरियाली तीज हरियाली तीज की शुभकामनाएं
मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार गाता है ये दिल झूम कर जब झुलु में सखियों के साथ तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
हरियाली तीज का त्यौहार है गुंजियों की बहार है पेड़ों पर पड़े है झूले दिलो में सबके प्यार है हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
झूम उठते है दिल सभी के इसके गीतो के तराने से जुड जाते है टूटे सम्पर्क बस झूलने के बहाने से । इस तीज के पावन मौके पर
हरियाली तीज... हल्की-हल्की फुहार है ये सावन की बहार है संग यारो के झूले आओ आज तीज का त्यौहार है ।
आया तीज का त्यौहार, सखियों हो जाओ तैय्यार, मेंहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार, चूड़ी खन खन खनके,
मिलकर झूला झूले आओ एक दूजे के सहयोग से आसमान को छूले आओ । गुजियाँ खाओ, घेवर खाओ
Pholon se charaa husan tera jo khushboo Lya tha Voh aaj b tere jisam main mehkti hai kya WRITER GOPI SIDHU
Pholon se charaa husan tera jo khushboo Lya tha Voh aaj b tere jisam mehkti hai kya WRITER GOPI SIDHU
Please Login or Sign Up to write your book.