Latest Shayari

waqt thahra hua hai zindagi chal rahi hai safar jaari hai kisi tarha umra guzar rahi hai

raste raste manzil manzil tanha tanha mehfil mehfil main aur mera dil mera dil mera dil

Posted On: 07-09-2024

सारी जगह से ब्लॉक कर दी है उसने मुझे , हमसे सीख के गयी है मोहब्बत करना जिससे भी करेगी वो वेहिसाब करेगी |||||

मेरी जो चीज़ खो गयी है उसे पाने की मुझे अब तमन्ना भी नहीं है , क्योकि जिसकी नज़रो से मै गिर चुका हु ,उसे मैंने भी अपने नज़रो से गिरा दिया है

dfgghg

हमेशा खुश रहने की कोशिश में भी कभी-कभी दिल का दर्द छिपा नहीं पाते।

जो विद्या अनीति के मार्ग पर चलकर प्राप्त की जाती है वह संकटके समय में साथ छोड़ देती है यह प्रकृति का नियम है..!!

परिवार के साथ हमेशा अच्छी बना कर रखो जब सारी दुनिया आपकी दुश्मन होगी तब यही आपके हितेषी रहेंगे..!!

दिल में छुपा हर राज हमने उनको बता दिया मिला जब उन्हें मौका तो हमें जीभर सता दिया..!!

जिंदगी के सही मायने वही सिखाते हैं जिन्हें हम अपने हर राज बताते हैं..!!

तेरी यादों में हम जब-जब खोए हैं खुद को तन्हा पाकर हम बहुत रोए हैं..!!

जिंदगी बहुत छोटी है इसे ऐसे लोगों के साथ बताएं जो आपको हंसाएं और आपको महसूस कराएं कि आप उनके लिए जरूरी है..!!

भगवान के फैसले यथार्थ होते हैं वह उसे ही सजा देते हैं जिसके गुनाह किए होते हैं..!!

अक्सर ख्वाबों में आकर तू मुझे रातों को जगा जाती है हां तू नहीं आती बेशक मगर तेरी हर रोज याद आती है..!!

वह जो मेरी आंखों में कभी वफा की दास्तां पढ़ते थे आज खुद वह शख्स मुझ पर बेवफाई का इल्जाम देते हैं..!!