Latest Shayari

Posted On: 19-03-2023

सितारों कि नुमाइस में खलल पड़ता है। चांद पागल है अंधेरे में निकल पड़ता है।

Posted On: 19-03-2023

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाए। अगर तू मुस्कुरा दे तो कत्लेआम हो जाए। जरूरत ही नहीं तुझको मेरी बाहों मे आने की, जो ख्वाबों मे ही आ जाओ तो अपना काम हो जाए।

Posted On: 19-03-2023

तू बेवफा है तो ले एक बुरी खबर सुन ले कि इंतजार मेरा दुसरा भी करता है। और हसीन लोगो से मिलने पर एतराज न कर, ये जुर्म ओ है जो शादीसुदा भी करता हैं।

लगती थी तुम उन्नीस चाहा बीस कि तरह। आज भी कलेजे में हो KISS कि तरह। वादा था दो बच्चे और सात फेरों का, मंडप में तुम पलट गई नीतीश कि तरह।

जुल्फ घाटा बन के लहराए आंख कमल हो जाए । शायर तुम्हे पलफर देखे और गजल हो जाए। जिस कुटिया में तुम रात बिता दो ताजमहल हो जाए।

Posted On: 16-03-2023

Dil ki baat shayari ke saath

खुशियों के वक़्त आंसुओ का आना तोह सुना था मगर अपने दिल को दर्द में रखकर , चेहरे पे मुस्कराहट सम्हालना ज़िन्दगी ने सीखा दिया.

Hme lafz ki chahat h pr wo khamoshi de deta h Hme hosh me rehne ki chahat h pr wo madhosi de deta h Aap jiske jgh kisi ko nhi de pate Wo aapke jgh bhauton ko de deta h

Zindagi ka har drd uski meharbaani h Hamari zindagi ek aduri kahani h Mitana chahta hu zindagi se har drd Pr ky kru yeh drd uski akhiri nishani h

Posted On: 17-02-2023

भरम रख लो मोहब्बत की वफ़ा की शान बन जाओ, हमारी जान लेलो या हमारी जान बन जाओ ................

Posted On: 14-02-2023

भरम रख लो मोहब्बत की वफ़ा की शान बन जाओ, हमारी जान लेलो या हमारी जान बन जाओ ................

सपनो की भी क्या बात करे रात को आती है आसमान मे ले जाती है सुबह आख खुलते ही जमीन पे ले आती है -राजश्री

सलाह देने वाले हजार होते है लेकिन साथ निभाने वाले सलाह नही संभाल लेते है -राजश्री

हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे, शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे!