लोग पूछते हैं कि तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं करते, हमने कहा जो लफ्जों में बयां हो जाए सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते....!!
कोई हमें प्यार करे ऐसा कोई प्यार नहीं मिलता, जिंदगी भर साथ निभाए ऐसा कोई यार नहीं मिलता! दिल में उमंग है किसी से प्यार करनेकी.. मगर कोई हमें जीभरके प्यार करें , ऐसा कोई दिलदार नहीं मिलता....!!
रास्ते खत्म हो जाते हैं चलते चलते, उमर यूं ही बीत जाती है किसी को चाहते चाहते, लफ्ज़ थक जाते हैं किसी का नाम लेते लेते, पर दिल नहीं थकता उसकी याद में रोते रोते....!!
नजर से दूर है.. फिर भी फिजा में शामिल हैं किसी के प्यार की खुश्बू हवा में शामिल है..!!
सून गेले खूप दूर मनात माझ्या विचारांचे उठले काहूर जेव्हा सगळे माझ्यापासून गेले खूप दूर
आज सब जोड़,घटा,गुना,भाग कर दे, तू ऐसा कर मेरी मोहब्बत का हिसाब कर दे, ओर तूने आखिर क्यों भूखा रखा है पिंजरे का पंछी, अगर ये दिल से उतर ही गया है तो इसे आज़ाद कर दे
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत, सांसो से तो सिर्फ जिस्म चला करते हैं.....!
अपील करें, वकील करें, दलील करें, कुछ भी करें..... गर मामला दिल का है, तो फैसला उम्र कैद ही समझें....
बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी; इन्हें बना दो किस्मत हमारी; हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ; अगर मिल जाये बस मोहब्बत तुम्हारी।
tum meri khwais nhi hakkikat bn jao.... ek baar jaan maang ke dekho haste haste hi mar jau❣️❣️❣️
रख सकूं अपने प्यार को खुश, किस्मत ही कहां इतनी अच्छी थी! बिछड़ के भी ना भूल सका, मोहब्बत ही इतनी सच्ची थी!!
जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो, बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो, जान की फिकर हो न जमाने की परवाह, एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो!
दिल में कुछ अरमान जगे आँखों में नज़ारे हैं, गर्दिश में सितारे हैं पर आशिक़ हम तुम्हारे हैं, नींदों ने हड़ताल करी और यादों का हंगामा है, जगी हुई हैं आँखें पर इनमें ख्वाब तुम्हारे हैं।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है पहले नहीं अब सोचने लगे है हम की, जिंदगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
वजह तो नफरतों में तलाक की जाती है, जो बेवजह हो जाए वो मोहब्बत कहलाती है!
Junash is offline
Anjali is offline
Nitin is offline
Vishal is offline
Anuj is offline
Pal is offline
Koustubh is offline
Deepesh is offline
Shiva is offline
Karidnagen is offline
Rajni is offline
Sachin is offline
#rk is offline
Riya is offline
Balram is offline
Please Login or Sign Up to write your book.