bago me phul khilte rahe rato ko dipak jalte rahe ye khuda me dosto ko salamat rakhna baki taklif to hum dete rahenge
Best 10+ दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी hindi me : जो आपके दिल को छू लेगी दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद ही दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी शायरी अगर आपको अच्छा लगे तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिएगा| साथ ही साथ हमारे आर्टिकल को फोटो को वीडियो को लाइक शेयर जरूर कीजिएगा अगर आपका कोई कमेंट है सुझाव है? तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिएगा/ आज हम जो सबसे बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं वह वह इन निम्नलिखित विषयों पर है दर्दे दिल की शायरी जख्मी दिल की शायरी बेवफा शायरी दिल टूटने वाली शायरी आंखों से आंसू आने वाली शायरी रुला देने वाली शायरी इन सभी टॉपिक को एक साथ में हमने कवर किया है दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी में तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज का यह खूबसूरत सा आर्टिकल जख्मी दिल की शायरी || एक जनाजा जा रहा था जो डोली से लड़ गया जब दीवानी झांकी देखी कि दीवाना मर गया वह दीवाना तो शहर छोड़ने की बात कर रहा था लेकिन वह दीवाना आशिक था तेरा जो आज दुनिया छोड़ कर चला गया इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं कफन में लिपटकर बहुत सारे अरमान जा रहे हैं जिसको मिली मोहब्बत में बेवफाई वफा की तलाश में वह दीवाने कब्रिस्तान जा रहे हैं इस दिल को तड़पा तड़पा कर क्यों मारना चाहते हो मरने के बाद तुम क्यों हमें कफन देना चाहते हो अपना प्यार मुझे दे दो अगर तुम अपना मानते हो दिल के हजार टुकडे हो गए हैं आपकी जुदाई में याद दिला भी बेचैन है जन्नत वाली रजाई में जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था वह तो किसी और लड़की से प्यार करता था इस दिल में तीर नहीं तुमने खंजर डाल दिया है सुखी संपन्न जिंदगी में आप ने आग लगा दिया है तेरी याद मुझे सुकून से जीने नहीं देती तेरी याद मुझे सुकून से मरने नहीं देती देती है दुआ हमें खुश रहने की लेकिन तेरी यादें हमें कभी भी जिंदगी में खुश रहने नहीं देती क्या बिगाड़ा था इस दिल में तुम्हारा क्या तुम्हें चाहना हक नहीं था हमारा मैंने तो कोशिश किया तेरी जिंदगी को संवारा फिर क्यों नहीं लगा तुझे हमारा सपना प्यारा मेरी मरने की वजह तुम ही हो तुम ही मेरे दिल में समाई हो मेरा प्यार को ठुकरा के अपने लवर के साथ हम एक कफन चढ़ाने आई हो अगर मेरी मौत से तुझे खुशी मिली होगी तो तेरे प्यार में हर जन्म हम मरने को तैयार हैं हजारों लोग बर्बाद हो गए बेवफाओं के प्यार में और करोड़ों लोग इसी प्यार के लिए वफा के लिए तैयार है दिल के रिश्ते को वह बेवफा तोड़ कर चली गई जिसका था इंतजार हमें बरसों से वह छोड़ कर चली गई जिसके लिए हमने मुंह मोड़ा पूरी दुनिया से वह तो हमें धोखा देकर हम से मुंह मोड़ कर चली गई यह जिंदगी जीना बहुत खास हो गई थी जब तू हमारी पास हो गई थी अपनेपन का तुमसे एहसास हो गई थी जन्नत जमीन पर थी जब तुमसे मुलाकात हो गई थी तेरी जुदाई में मरने से अच्छा है कि तेरे प्यार में मर जाऊं और मेरे मरने से भी जरूरी है कि तुम्हारे लिए कुछ अच्छा कर जाऊं इस जिंदगी को जीने में अब कोई दिलचस्पी नहीं रहा जो सुकून था जिंदगी में वह खुशी नहीं रहा जो हमें अपना अपना कहते थे अब वह अपना नहीं रहा दुनिया हमें तडपा तडपा के जान लेती रहीं लेकिन वह कुछ नहीं कहा मैंने एक शौक पाला था कि तेरे पास जाड़े में रजाई मिलेगी तुझे क्या पता कि तेरे पास हर दर्द की दवाई मिलेगी हम तो रोते रहे तेरी यादों में तुम हमको क्यों छोड़ कर चले गए क्या कसूर था हमारा इतना बताओ जो हमारा दिल तोड़ चले गए Final words Best 10+ दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी hindi me , jakhami dil photo . Jakhami dil stutas , jakhami dil shayari , jakhami dil hindi shayari | इन सभी टॉपिक पर आज जो मैंने आपके सामने प्रस्तुत किया क्या शायरी आपको कैसा लगा यह इमेजेस आपको कैसा लगा , एक बार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आशा करते हैं आपको यह शायरी अच्छा लगा होगा । और भी ऐसे शायरी पढ़ने के लिए हमारे शायरी प्लेटफार्म को सब्सक्राइब कर लीजिए , और अपने व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप में हमारे शायरी को जरूर शेयर कीजिएगा शायरी प्लेटफार्म पर अपना कीमती वक्त देने के लिए सारी प्लेटफार्म की टीम आपको बहुत-बहुत शुक्रिया अदा और धन्यवाद करती है , फिर मिलेंगे एक नए शायरी नए आर्टिकल के साथ में तब तक के लिए आप अपना और अपने चाहने वालों का ख्याल रखें धन्यवाद ।।
ज़िक्र इस जबान पर तेरा था ! फ़िक्र इस दिल को तेरा था ! आप न हुए मेरे कोई गम नहीं ! पर में आज भी और कल भी तेरा था !
काश तुम सिर्फ़ मेरे होते
na rakh umeeda wafa kise parida se iqbal jab par nikal aata hai toh aasahiyana bhol jatahai
Bewafa Shayri
वो बात ही कुछ अजीब थी वो हमसे रुठ गई जो दिल के सबसे करीब थी उसने तोड़ दिया दिल हमारा और लोग कहते हैं कि वो लड़की बहुत शरीफ थी
जाने दिल में क्यों इतना दर्द है, शायद बुरा हमारा बक्त है, जाने दिल में क्यों इतना दर्द है, 😞😞 शायद बुरा हमारा बक्त है, नहीं, क्योंकि जुदा हमसे हमारा हमदर्द है 😞😞
हमारे मन की यह कैसी गहमागहमी है । वो शख्स भी मुझे चाहता है यह कितनी सुन्दर गलतफहमी है ।
बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें सो जाऊं तो जगा देती हैं जग जाऊं तो रुला देती हैं।
आज उसने मेरी आवाज सुन कर फोन काट दिया पहले वो। मेरी आवाज सुन ने के लिए बेकरार हुआ करती थी क्यु की आज उसको मेरे से भी बेहतर चाहने वाला मिल गया उसके मै एक कोल का इंतजार करता रह गया और वो चली गयी
ℋ𝒶𝓂ℯ 𝓀𝓎𝒶 𝓂𝒶𝓁𝓊𝓂 𝓉𝒽𝒶 𝒦𝒾 𝒾𝓈𝒽𝓆 𝒽ℴ𝓉𝒶 𝓀𝓎𝒶 𝒽𝒶𝒾.....! 𝓌𝒶𝓈,ℯ𝓀 𝓉𝓊𝓂'𝓂𝒾𝓁ℯ 𝒪𝓊𝓇 𝓏𝒾𝓃𝒹𝒶ℊ𝒾........ 𝓂𝓊𝒽𝒷ℴℴ𝒷 𝒷𝒶𝓃 ℊ𝒶𝓎𝒾.....!❤️❤️❤️
यूँ मोहब्बत में निखरता है कहाँ दीवाना शख़्स हर कोई वफ़ा पाकर बिखर जाता है
लोग तो चांद का दीदार कर एतबार करते हैं मैंने तो तेरी सादगी का एतबार किया था । तुझे तो तलब थी एक बेहतरीन फरिश्ते की पर मुझे क्या पता था कि मैंने एक फरेबी से प्यार किया था ।।
shaik is offline
Hargovin Singh is offline
Hardik is offline
CalvinZeT is offline
Agelcofe is offline
VIRENDRA SINGH is offline
Ateef is offline
Pankaj is offline
man is offline
sukram is offline
deepak kumar is offline
Ak is offline
Gumnaam is offline
Yamraj is offline
Ajay is offline
Please Login or Sign Up to write your book.