Bewafa Shayari

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं........!!

bewafa se dil laga liya nadan the ham galti hamse huyi kyoki insaan the ham aj jhine najre milane me tallif hoti hai jo kuch samay pahle jaan the ham

बात जब इज्जत की आ जाये तो दोस्ती और प्यार दोनों छोड़ देना चाहिए , क्या खूब कहा है किसी शायर ने खुद पर वार के फेके है ऐसे वैसे बहोत मेरा गुरुर सलामत रहे तेरे जैसे बहोत ||

अब चुप रहना ही सही लगता है क्योकि समझने वाला कोई नहीं है , और जो समझने वाला है वो बातो का अलग ही मतलब निकाल लेता है ||

साँस और विश्वास दो अलग अलग चीजे है ,मगर काम एक ही करते है | साँस जाए तो जिस्म ख़तम और विश्वास जाए तो रिस्ता ख़तम ||

आने वाली मोहब्बत कितनी भी पसंदीदा क्यों न हो , लेकिन पीछे छूटने वाली मोहब्बत बेचैन कर ही देती है ||

कल रात मोहब्बत सपने में आयी और कहने लगी , एक बार और करके देख ले अबकी बार मौत से न मिलवा दिया तो , मेरा नाम बदल देना ||

उस जगह पर हमेशा खामोस रहना जहा पर दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुड़गान गाते है ||

जिंदगी तो इतना सीखा ही रही है | कि विश्वाश रखो लेकिन उम्मीद किसी से नहीं ||

Posted On: 14-06-2023

sad

Posted On: 07-06-2023

bewafa se dil laga liya nadan the ham galti hamse huyi kyoki insaan the ham aj jhine najre milane me tallif hoti hai jo kuch samay pahle jaan the ham

Posted On: 03-06-2023

Dhoka to nahi magar...💔 Saath tumne bhi Nahi diya...😭

Posted On: 03-06-2023

Hamesha sochti hu ke khush rahungi....! 😊 Lekin pata nhi konsa .. paap kiya..😔 tha maine....? Aksar logo ki baate rula deti he mujhe....?😭😭😭😭

Posted On: 08-04-2023

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को, दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी, और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

Posted On: 07-04-2023

गुलाबो के खुशबू बाजारो मैं है । तुम जैसे खूबसुरत लाखो हजारो मैं है।। तुम हुस्न परी तुम जनेजाहा तुम बाला की खूबसुरत पर अब तुम्हारी गिनती बे ईमान बिछरो मैं है।।