जुल्फों में फूलों को सजा के आयी, चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी, किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है, हमने कहा शायद आज नहा के आयी!
Dhadkan Dil Ki Ruk Jati Hai, Sanse Aksar Tham Jati Hai, Bahut Buri Halat Hoti Hai Yaaro, Jab GF Se Shaadi Karne Ki Naubat Aati Hai!
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है। वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं। कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हो, भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो !!
1.तेरी दुनिया में कोई गम ना हो ख़ुशी कभी कम ना हो भगवान तुमको ऐसी आइटम दे जो दबंग की मुन्नी से कम ना हो 2.मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद खुदा माफ़ करे इतना झूठ बोलने के बाद 3.कसम से हर एक लड़की भुला दूंगा सब ही की तस्वीरें जला दूंगा एक तुम ही रहोगी इस दिल में बैलेंस डलवा दो बहुत दुआ दूंगा 4.तेरी हसरत दुआ बन कर रह जाएगी तेरी किस्मत जुवा बनके रह जाएगी जिस पे तू ट्राई मारता है वो एक दिन तेरे बच्चो की बुआ बन कर जाएगी 5.प्यार करने की अपनी एक रीत है प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर क्यों की डर के आगे जीत है 6.ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए 7.सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन 8.आज तुमपे आंशुओं की बरसात होगी फिर वही कड़कड़ाती काली रात होगी एस मेस ना कर के तूने दिल दुखाया है मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी 9.लोंग है मंजिल फार है किनारा फिर क्यों नहीं आया टुडे एस मेस तुम्हारा फॉरगेट गए नंबर और नाम हमारा या फिर यु फाउंड सम वन हमसे भी प्यारा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी अकेले हो गए थे मुन्नी के बिना ये अच्छा हुआ कम्ब्खत शीला टाइम पे जवान हो गयी 2.जो देते है गर्ल को तोफहे वही लगाते है उनकी शादी में सोफे जो जाते है उनके पीछे वो आते है कारो के नीचे जो कहते है उनको जानू वही बनते है उनके बच्चो के मामू 3.वो मुझे कह के चली गयी गो टू हेल वो मुझे कह के चली गयी गो टू हेल और मैं दिल पे हाथ रख के कहता रहा आल इज़ वैल आल इज़ वैल 4.इस दुनिया में लाखो लोग रहते है कोई हँसता है तो कोई रोता है पर दुनिया में सुखी वही होता है जो शाम को 2 पैग लगा के सोता है 5.अपने दर्द को छुपाना सीख लिया हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया बस ये दो लाइन बोलकर सुन्दर लड़कियों को पटाना सीख लिया 6.शायरी ना कर के तोड़ दिया दिल मेरा अब मोबाइल दफना देना कफ़न ना मिले तो अपना रुमाल उड़ा देना कोई पूछे रोग क्या था तो नजरें झुका के अपनी कंजूसी बता देना 7.आप मन ही मन उन्हें चाहते रह गए उन्हें पटाने के प्लान बनाते रह गए पटाकर कोई और ले गया उन्हें और आप उनकी शादी के टैंट से कुत्ते भगाते रह गए 8.डॉव से नहाकर क्या करना है 2016 में तो सभी को मारना है 1 साल ख़ुशी से जी लो यारो अगले जन्म में फिर जॉनसन बेबी से शुरू करना है 9.वो तुम्हे दूर से देख कर अपना दुपट्टा संभाल लेती है मैं हैरान हु इस बात से की वो इतनी दूर से तुम्हारा कमीनापन कैसे पहचान लेती है 10.आरज़ू में तेरे दीवाने हो गए तुझे दोस्त बनाते बनाते और बेगाने हो गए कर दे अब एक एस मेस इस नाचीज़ को तेरे बकवास एस मेस पढ़े ज़माने हो गए 11.मौसम ये हसीन कहता है प्यार करले दिल दीवाना कहता है इकरार करले चाहत कहती है इजहार करले पर मम्मी कहती है पहले ग्रेजुएशन तो पास करले 12.दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर खा गयी वो ब्रियानी समझ कर एक कतरा भी ना छोड़ा खून का पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर 13.की रूठी है ऐसे वो हमसे जैसे हम सच में उन्हें मना लेंगे इतना वक़्त कौन बेकार करे इतने में तो हम दूसरी पटा लेंगे 14.ज़िंदगी अपनी मस्ती में जिया कर इश्क बहुत बुरी चीज है ना किया कर तू अपना पूरा ध्यान करियर पे मोड़ दे इश्क और अपनी गर्लफ्रेंड मेरे लिए छोड़ दे 15.ऐ दोस्त तेरी दोस्ती के लिए दुनिया छोड़ देंगे हम तेरी तरफ आये हर तूफ़ान को मोड़ देंगे लेकिन तूने जो साथ छोड़ा कसम से तेरी हड्डिया तोड़ देंगे 16.मैं चंद्रमुखी तू सूरजमुखी मैं तुझसे दुखी तू मुझसे दुखी एक काम कर दे बिल्डिंग से कूदकर मरजा तू भी सुखी मैं भी सुखी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1. तरस गए हम तेरे लबों से कुछ सुनने के लिए प्यार की बात ना सही कोई बकवास कर लिया करो ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.बारिश हुई भीग गए हम बारिश हुई भीग गए हम रजनीकांत ने फूँक मारी और फिर क्या सुख गए हम …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं बेशरम तुम हो तो शर्मसार हम भी नहीं प्यार के इस मोड़ पर कहते हो की शादीशुदा हो तो क्या हुआ डार्लिंग कुंवारे हम भी नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा जब तुम पर पड़ेंगे अंडे और टमाटर तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.ना जाने कब कोई तारा टूट जाये ना जाने कब कोई आंसू आँख से छूट जाये कुछ पल हमारे साथ भी हँस लो ना जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाये 2.हम आज भी दिल का आशियाना सजाने से डरते है बागों में फूल खिलाने से डरते है हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारो दिल तभी तो हम आज भी गर्लफ्रेंड बनाने से डरते है1 …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे मगर कम्बखत साली सड़क ही सीधी निकली ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.धड़कन दिल की रुक जाती है सांसे अक्सर थम जाती है बहुत बुरी हालत होती है यारों जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ तेरे प्यार में जी तो क्या मर भी सकता हूँ फिर भी तू नहीं मिली तो कोई मुझे गम नहीं ये फार्मूला किसी दूसरी पे सेट कर सकता हूँ1 ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद खुदा माफ़ करना इतना झूठ बोलने के बाद …………………………………………………………………………………………………………………………………………………….1.तेरी याद में हमने कलम उठायी लिया पेपर और तस्वीर आपकी बनायीं सोचा था की उसको दिल से लगाकर रखेंगे मगर वो तो बच्चो को डराने के काम आई ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.उम्मीदों की मंजिल टूट गयी आँखों से अश्को की धारा बह गयी अरे तुम्हारी भी क्या इज्जत रह गयी जब क्लास में लड़की भैया कह गयी 2.वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते है वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते है ये तो उनके बच्चे ही कमीने है जो हमें मामा मामा बुलाते है ………………………………………………………………………………………………………………………………………………….. 1.ख्याल तो किसी आहट की आस रहती है निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है तेरे बिन कोई कमी तो नहीं है दोस्त बस गली वाली जमदार्नी उदास रहती है 2.इश्क के ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है सोचते है हम भी कर ले इश्क पर सुनते है इश्क में खर्चे बहुत है 3.आज तुम पर आसूओ की बरसात होगी फिर वही कड़कती काली रात होगी याद ना कर के तुमने दिल दुखाया है मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.धोखा मिला है जब प्यार में जिंदगी में उदासी छा गयी सच्चा था छोड़ दे इस राह को कम्बखत मोहल्ले में दूसरी आ गयी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भूल गयी तुम दिल से ऐसा कट किया की पेस्ट करना भूल गयी तुम 2.अगर मंजिल को पाना है तो हौसला साथ रखना अगर मंजिल को पाना है तो ऐतबार साथ रखना अगर हमेशा मुस्कुराना है तो दांत साफ रखना 3.महफ़िल में हमारे जूते खो गए तो हम घर कैसे जायेंगे महफ़िल में हमारे जूते खो गए तो हम घर कैसे जायेंगे किसी ने कहा आप शायरी तो शुरू कीजिये इतने मिलेंगे की आप गिन नहीं पाएंगे 4.आँखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी आँखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी जिससे रात भर चैटिंग की वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.जवानी के दिन चमकीले हो गए और हुस्न के तेवर नुकीले हो गए हम इजहार करने में थोड़े ढीले हो गए है और उनके हाथ पीले हो गए ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.कभी तुम गौर से देखो आइना कभी तुम गौर से देखो आइना खुद ही हँसकर कहोगे मेड इन चाइना मेड इन चाइना 2.आशिक पागल हो जाते है प्यार में बाकि कसर पूरी ही जाती इंतजार में मगर ये फौजी दिलरुबा नहीं समझती गोलगप्पे खाती फिरती है बाजार में 3.खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले और जो ग्रुप में मैसेज ना करे उसे ठण्ड में रजाई ना मिले ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………1.ना मुझे किसी का दिल चाहिए ना मुझे ज़माने से कोई आस है जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे बस ऐसे दोस्त की तलाश है …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.वो इश्क की राहों में क्या कमाल करती है वो इश्क की राहों में क्या कमाल करती है लिखती है आई लव यू और सैंड तो आल करती है 2.दिल टूटा है मेरा पर अश्क़ नहीं उसका एहसास है पर वो पास नहीं जुदाई का दर्द जरूर है हमको लेकिन इतना भी ख़ास नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.समंदर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे जिंदगी में तूफ़ान लाने के लिए ससुराल वाले ही काफी है 2.चुप हो किस वजह से हमें मालूम नहीं है मगर दिल डूब सा जाता है जब तुम बकवास नहीं करते ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते है बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते है खुद तो मैसेज करते नहीं है मुफ्त के मैसेज पढ़ने के कितने शौक़ीन होते है 2.मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा ऐ दोस्त मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी पे लुंगी डांस कौन करेगा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.सीता जी वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है सीता जी वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है घर में तीन तीन सास हो तो जंगल ही ठीक है 2.आशिक़ी का हो बुरा हाल इसने बिगाड़े सारे काम हम तो ऐ.बी.में रहे अघिआर बी. ऐ.पास हो गए …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.वो मुझसे मिलकर रोयी इतना की उसकी नाक का बुलबुला देख कर मेरी हंसी निकल गयी
Deadly sher on “SUPERMAN” Arz Kiya He Ye, Man Bahut Hi Super He Wah Wah Yeh Man Bahut Hi Super He Isliye To Iski Chaddi Pant K Upar He
Dil ke badle dil de-a-dilruba…. Ishq to tujse hum hi karenge.. Oro ki aukaat nhi tujhe dekhne ki Tujse aankhe chaar to hum hi krenge
Valentine Day Quote : Jidhar Apna Crush Hai, Saala…. Udhar Pehle Se Hi Rush Hai aur abhi time pass karne ke liye sirf candy crush hai!
भिकारी (कार में बैठी सेठानी से): "मैडम, १० रूपया दे दो.!" मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . . मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..! भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!"
बिल्ली ने हाथी के बच्चा से कहा … बिल्ली :- तुम्हारी उम्र कितनी है ? हाथी :- 5 साल बिल्ली :- लेकिन तुम तो बड़े दिखते हो .. हाथी :- I am a complan boy, और तुम्हारी उम्र कितनी है ?? बिल्ली :- 30 साल हाथी :- लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखाई देती हो … बिल्ली :- झन्डु केसरी जीवन … बढ़ती उम्र मानो थम सी जाय|
Palak : Ptaa hai Kapil : to aeise thodi chalega batao mere liye gift me kya laayi ho. Palak : Ek khas chij hai jise na tumne dekhi hogi na dekhoge… Kapil : batao na kya hai !! Palak : Babaji Ka Thullu…
संता पांच सौ के नोट पर लिखा नंबर डायल कर रहा था | बंता - ये क्या कर रहे हो ? संता - यार मै देख रहा हु की गांधीजी तो चले गए पर उनका मोबाईल किसके पास है |
संता- आज मैंने 'पानी' को 'उल्लू' बनाया। बंता: पानी को उल्लू? वो कैसे? संता: सुबह मैंने पानी गरम किया, और फिर नहाया ही नही|
संता - मुझे संस्कृत सीखा | पंडित - क्यों ? संता - देवता ओ की भाषा है, स्वर्ग में जरुरत पड़ेगी | पंडित - अगर नर्क गया तो ? संता - हरियाणवी तो आती है |
बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी. उसके सामने से मोटरसाइकिल पर एक लड़का निकला. वह लड़का थोड़ा आगे जाकर वापिस लौटा और लड़की से पूछा- पहचाना? लड़की- नहीं तो लड़का- अरे! अभी तो तुम्हारे सामने से निकला था
Sara is offline
vishnu is offline
Aditya is offline
Dhiraj is offline
Donna is offline
Ranu is offline
Indrakant is offline
sudhir is offline
Ashutosh kumar is offline
Ramlakhan is offline
Rahul is offline
Shantanu is offline
Deepak is offline
shailendra is offline
rahul is offline
Please Login or Sign Up to write your book.