Hindi Shayari

Posted On: 22-03-2021

❤️ पतिया ना हिले डालि या ना हिले कुछ ऎसी हवाएं होती है । और नज़रों से भी पिलाई जाती है कुछ ऎसि भी दवाएं होती हैं।❤️

Posted On: 20-03-2021

चाँद सितारों से तेरी बात करते हैं, तनहाईयों में तुझे याद करते हैं, तुम आओ या ना आओ मर्ज़ी तुम्हारी, हम तो हरपल तुम्हारा इंतजार करते हैं।

Posted On: 19-03-2021

फूलों की याद आती है काँटों को छूने पर रिश्तों की समझ आती है फासलों पे रहने पर कुछ जज़्बात ऐसे भी होते हैं जो 😢आँखों से बयां नहीं होते वो तो महसूस होते हैं ज़ुबान से कहने पर। 💔 😢

Posted On: 18-03-2021

🙏🇮🇳“जो किए ही नहीं कभी मैंने, वो भी वादे निभा रहा हूँ मैं ! मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूँ मैं..!”😳😂

Posted On: 18-03-2021

Posted On: 18-03-2021

Posted On: 18-03-2021

Posted On: 18-03-2021

Posted On: 18-03-2021

Posted On: 13-03-2021

जिंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा हक की लड़ाई है संघर्ष करो किसानों जैसा। #StudentsWantJobs

Posted On: 13-03-2021

सत्य की तलाश नहीं की जाती.. सत्य को अपनाया जाता है..!

कैसी बात करते हो साहब , मैं लफ़्ज़ों से भी न खेलू जमाना तो दिलों से खेलता है....✍️ ~~भाई का छोटा भाई~

Posted On: 27-11-2020

इस कदर हमने अपने आप को बदनाम कर दिया कि मेरी परछाई ने भी मेरा साथ छोड़ दिया।।

बिता देंगे त उम्र तेरी इंतज़ार में तेरी खिड़की के, बस एक बार झरोखों से दीदार करा दे अपना।

Posted On: 27-10-2020

उसकी बुजती हुई आँखोंने कुछ तो कहा होगा डूबती हुई सांसोने कोइ सन्देश तो दिया होगा जो ख़्वाब संजोए हमने हर एक ख़्वाब दिखाई दीया होगा छूटती हुई धड़कनोको टूटता आईना सुनाई दीया होगा