❤️ पतिया ना हिले डालि या ना हिले कुछ ऎसी हवाएं होती है । और नज़रों से भी पिलाई जाती है कुछ ऎसि भी दवाएं होती हैं।❤️
“मैं उनसे आज तक कभी पाया नहीं गया, जानॉं ! जो मेरे शौक़ के आलम मिले तुम्हें ! यूँ हो कि कोई और ही हव्वा मिले मुझे, हो यूँ कि कोई और ही आदम मिले तुम्हें..!”
Baaton Mein Talkhi Laheze Mein Bewafai, Lo Ye Mohabbat Bhi Pahunchi Anzaam Par.
ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।
परवाह ना करो चाहे सारा ज़माना खिलाफ हो.. चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ़ हो..! #शुभसंध्या 💞
ये तीन मंत्र है जीवन के... 1. प्रसन्नता मैं कभी वचन ना दे 2. क्रोध में कभी उत्तर ना दे 3. दुख में कभी निर्णय ना लें
ऐ खुदा मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए , बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए....! 🌹🌹👉
जिंदगी का यह सफर कुछ इस कदर सुहाना होना चाहिए! सितम भले हो हजार पर अंदाज़ शायराना होना चाहिए! #शुभप्रभात 💞
माली *प्रतिदिन* पौधों में पानी देता हॆ। मगर फल🍐सिर्फ *मौसम* में ही आता हॆ। इसीलिये जीवन में *धैर्य* रखें प्रत्येक चीज अपने *समय* पर होगी प्रतिदिन *बेहतर* काम करें समय पर फल जरुर मिलेगा । 🌻🌻🌻🌻🌻 *नेक लोगों की संगत से* *हमेशा भलाई ही मिलती हे,* *क्योंकि....* *हवा जब फूलो से गुज़रती हे,* *तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे.* 🍁*सुप्रभात*🍁 ----------
अपनी सोच बदलो देश अपने आप बदल जाएगा। It’s always been about perspective! #CleanIndia
Please Login or Sign Up to write your book.