छूट गया जो साथ तेरा मुझसे रूठ गया है अपना ही दिल मुझसे कितनी तकलीफ कितान दर्द है तेरे जाने का एक बार मुड़ के देख क्या हल हो गया है तेरे दीवाने का
Rasto Mein Pathron Ki Kami Nahi Hoti, Dil Mein Khwabo Ki Kami Nahi Hoti, Hum Chahte Hai Unko Apna Banana, Par Unke Paas Apno Ki Kami Nahi Hoti.
Khubsurat Sa Ek Pal Kissa Banjata Hai, Jane Kab Kaun Zindagi Ka Hissa Banjata Hai, Kuchh Log Zindagi Mein Milte Hai Aise, Jinse Kabhi Na Tutnewala Rishta Banjata Hai.
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम.
आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ ! साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ ! चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह ! तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ !
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी, पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.
हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है, चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है, हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना, ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है.
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ, कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम, तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।
प्यार की जंग में जो खुद ही हार जाते हैं वही तो जिंदगी में अपना प्यार पाते हैं। दुनिया कहती रहे बातें इधर -उधर की मुहब्बत को पाकर वह खुद मुस्कराते हैं।।
बस तेरे नाम से मेरा नाम जुडा रहे । इससे नहीं फर्क बेवफाई या वफा करे । कुछ तो हो तेरे नाम का पास मेरे । तेरे गम से ही बेशक मेरा दिल भरा रहे
सारे शहर को इस बात की खबर हो गयी, क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल को, दोस्ती का इरादा था और महोब्बत हो गयी
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं, दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं, चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर, इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
Hum Mohabbat Ki Kabhi Numaish Nahi Karte, Hum Lafzon Ki Bhi Pamaish Nahi Karte, Jise Chahte Hai Ham Toot Ke Chahte Hai, Badle Mein Pyar Ki Khawaish Tak Nahi Karte
Kuch Sochu To Apka Khayal Aa Jata He, Kuch Bolu To Apka Naam Aa Jata He, Kab Tak Chupau Dil Ki Baat, Apki Har Ada Par Humko Pyar Aa Jata He.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
Please Login or Sign Up to write your book.