Latest Shayari

Posted On: 26-07-2017

नखरे आपके तौबा-तौबा गजब आपका स्टाईल है, मेसेज तो आप कभी करते नहीं, बस हल्ला मचा रखा है की.. हमारे पास भी मोबाईल है।

Posted On: 26-07-2017

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी, चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी, किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है, हमने कहा शायद आज नहा के आयी!

Posted On: 26-07-2017

किस मोड़ पर खड़ा है वक्त लाश की तरह पड़ा है वक्त बुझ गई मशाल रौशनी की और अंधेरे में अड़ा है वक्त कस रहा है शिकंजा शैतान का देखो कैसे डर रहा है वक्त हो रहे है हमले ,वक्त के सामने कैसे कह दूँ कि बड़ा है वक्त.....

यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले, एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी, एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले।

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें, तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा। Love you फ्रेंड

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर.. हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता!

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है, दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है, कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना, क्युकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको, चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको, दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है, पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको।

​तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।

मेहफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है, ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है, कभी उनके हम भी थे दोस्त, आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है।

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे, छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे, थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी, तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

दिल की बात छुपाना आता नही, किसी का दिल दुखाना आता नही, आप सोचते है हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही.

Posted On: 26-07-2017

ए मेरी कलम इतना सा अहसान कर दे कह ना पाई जो जुबान वो बयान कर दे।

Posted On: 26-07-2017

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में, पर खुश रहने का मज़ा आपके ही साथ है।

Posted On: 26-07-2017

खुशनसीब कुछ ऐसे हो जाये, तुम हो हम हो और इश्क हो जाये।