किस मोड़ पर खड़ा है वक्त लाश की तरह पड़ा है वक्त बुझ गई मशाल रौशनी की और अंधेरे में अड़ा है वक्त कस रहा है शिकंजा शैतान का देखो कैसे डर रहा है वक्त हो रहे है हमले ,वक्त के सामने कैसे कह दूँ कि बड़ा है वक्त.....
यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले, एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी, एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले।
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें, तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा। Love you फ्रेंड
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर.. हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता!
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है, दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है, कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना, क्युकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको, चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको, दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है, पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।
मेहफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है, ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है, कभी उनके हम भी थे दोस्त, आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है।
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे, छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे, थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी, तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
दिल की बात छुपाना आता नही, किसी का दिल दुखाना आता नही, आप सोचते है हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही.
ए मेरी कलम इतना सा अहसान कर दे कह ना पाई जो जुबान वो बयान कर दे।
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में, पर खुश रहने का मज़ा आपके ही साथ है।
खुशनसीब कुछ ऐसे हो जाये, तुम हो हम हो और इश्क हो जाये।
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।
वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी, वो शख्श आज मुझको गैर कह के चला गया।
Please Login or Sign Up to write your book.