अक्सर ख्वाबों में आकर तू मुझे रातों को जगा जाती है हां तू नहीं आती बेशक मगर तेरी हर रोज याद आती है..!!
वह जो मेरी आंखों में कभी वफा की दास्तां पढ़ते थे आज खुद वह शख्स मुझ पर बेवफाई का इल्जाम देते हैं..!!
इश्क से परहेज करना गलती है मेरी बेवफाई की चादर ओढ़कर तो तुम गए थे..!!
तुमसे इश्क है इस बात के चर्चे सारे आम हो गए वास्ता रखा तूने रकीबों से और हम बदनाम हो गए..!!
कुछ टूटे हुए लोग पसंद करने लगे हैं मेरे अल्फ़ाज़ मतलब मैं अकेला बर्बाद नहीं हूं..!!
जहां खुद को साबित करना पड़ता है उस रिश्ते को खत्म करना ही ठीक होता है..!!
सारा खेल समय का है हम तो बस कठपुतली बनकर अपना किरदार निभा रहे हैं..!!
प्यार सच्चा हो तो आखिरी साँस तक साथ निभाएगा और अगर झूठा हुआ तो जरा सी नोक झोक पर साथ छोड़ जाएगा..!!
जमाना तब तक पूछता है यारो जब तक तू आबाद है बर्बाद होने पर सबसे पहले करीबी ही पराये बनते हैं..!!
मेरी अपने किस्मत से बनती नहीं है इसलिए खामोश रहकर बातो को टालने का हुनर सिख गया ..!!
अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखिए यही हमारे जीवन को आकार देती हैं और जीवन को आनंदमय बनाती है..!!
ना बनना महान ना बनना धनवान बस प्रभु बना देना मुझे एक अच्छा इंसान..!!
बहुत अच्छा लगता है उन लोगों से बात करना जो अपने ना होकर भी अपनों से अच्छा सोचते हैं..!
लाख कोशिश की पर तुम्हें बचा ना सकी खोया है जबसे तुम्हें मैं मुस्कुरा ना सकी..!!
पलपल मरते हैं यारों उसकी यादों में और एक वो है जिसे खबर तक नहीं..!!
Jhunnu is offline
Jack is offline
abhay is offline
anonymous is offline
Abhay is offline
KRB is offline
Robert is offline
Himanshu is offline
vikki is offline
anil is offline
sourabh is offline
manibhusan is offline
Gudu is offline
Amrita is offline
Rakesh is offline
Please Login or Sign Up to write your book.