बाग में टहलते एक दिन, जब वो बेनकाब हो गए, जितने पेड़ थे बबूल के सब के सब गुलाब हो गए..
तेरी क्या औकात रुह मे बसने की… हम तो शायरी से लोगों की नस नस में बस जाते है..
पलकों से रास्ते के कांटे हटा देंगे, फूल तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगे, टूटने न देंगे हम इस प्यार को कभी, बदले में हम खुद को मिटा देंगे।
Ki Dil❤ Lag Nahi Raha Hai, Ki Bus Unse Milne ka Di❤l Machal Raha Hai, Samne Puri Family Hai Ki Samne Puri Family Hai, Bus Dil❤ Main Sirf Unka Khayal Hai,
ऐ दिल! मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से, इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, टूट कर बिखर जायेगा एक दिन अपनों के हाथों, किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं, पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं, लेकर जाती है मोहब्बत उन राहों पर, जहां पर दिये नहीं दिल जलाए जाते हैं।
जो तुम हर बात को दिल से लगा लेते हो ना...! कभी हमे भी लगाओ तो बात बने...!
कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर, कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती, तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी।
तुम्हारी मदहोश आँखों ने, मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया, जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे, मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया !!!
ना हवस तेरे जिस्म की ना शौक तेरी खूबसूरती का, बेमतलबी सा बन्दा हूँ बस तेरी सादगी पे मरता हूँ.
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
जो पल पल जले वो "रोशनी" जो पल पल महके वो "खुशबू" जो पल पल धड़के वो "दिल" जो पल पल याद आएवो "आप"
तेरी मदहोश नज़रें, बहकाती है मेरे कदम, और लोग सोचते हैं, देख कर नहीं चलते हम......
सुख उन्हें मिलते हैं जो दुख को सहते हैं, आंसू उनके बहते हैं जो यादों में रहते हैं, और हम sms उन्हें भेजते हैं जो हमारे दिल में रहते हैं..sk..!
निशाने पे जो लग जाए उसे तीर कहते हैं, दिल में जो उतर जाए उसे तस्वीर करते हैं, और आप जैसा प्यार मिल जाए उसे तकदीर कहते हैं...sk...!
Please Login or Sign Up to write your book.