Love Shayari

Posted On: 30-04-2020

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये, मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।

Posted On: 30-04-2020

तेरे अक्स को इंतज़ार में देखा है, चाहत का असर तेरे प्यार में देखा है, लोग मंदिर-मस्जिद में जिसे ढूँढ़ते हैं, उस खुदा को मैंने यार में देखा है।

Posted On: 30-04-2020

प्यार में मिला हर दर्द उपहार होता है, प्यार वो होता है जिसमें इंतज़ार होता है, सदियों तक इंतज़ार करते हैं वो लोग, जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार होता है।

Posted On: 30-04-2020

दिल की धड़कन को दिखाया नहीं जाता, मोहब्बत की आग को बुझाया नहीं जाता, लाख जुदाई हो इस प्यार में फिर भी, ज़िंदगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता।

Posted On: 30-04-2020

इतनी शिद्दत से मुझको न देखा करो, लुट ना जाए कहीं मेरी दीवानगी, सनम ऐसे पत्थर न पूजा करो, मिल न जाए उसे भी कहीं जिंदगी।

Posted On: 30-04-2020

तुमसे कुछ कहूँ तो कह न सकूँगा, दूर तुमसे रहूँ तो रह न सकूँगा, अब बेचैनी दिल की बढ़ रही है, अब तुम्हें देखे बिना रह न सकूँगा।

Posted On: 30-04-2020

ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखें, जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा।

Posted On: 30-04-2020

मेरी आँखों में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर... जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी...। और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी...।

Posted On: 29-04-2020

कुछ लोग जाहिर नहीं करते, पर प्यार बहुत ज्यादा करते हैं!

Posted On: 29-04-2020

तुमसे हैं एक सवाल हमारा क्यों आता है बस क्या तुम्हारा?

Posted On: 29-04-2020

जहां प्यार होता है वहां नाराजगी होती है नफरत नहीं!

Posted On: 29-04-2020

प्यार करना सीखा है आप से, नफरतों का कोई डोर नहीं, बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं!

Posted On: 29-04-2020

हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में, मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये

Posted On: 28-04-2020

अपने दिल की जमाने को बता देते हैं, हर एक राज से परदे को उठा देते हैं, आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका, जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।

Posted On: 28-04-2020

आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊँ, साथ रहूँ मैं तुम्हारे न किसी और को नज़र आऊँ, चाहकर भी मुझे छू न सके कोई इस तरह, तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ।