Write or read love shayari in hindi, love status in hindi, romantic shayari, sad love shayari, love sms, best love shayari, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in English, love messages in hindi, love sms in hindi, hindi love shayari in hindi for boyfriend, shayari download and express their talent to the world.
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं, चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं, ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं, पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो, कल में आज ऐसी बात हो न हो, आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
प्यार दिल में जगा बैठे जो होगा देखा जायेगा, तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जायेगा, हमें मालूम था दुनिया हमें बदनाम कर देगी, लो अब पर्दा हटा बैठे जो होगा देखा जायेगा।
मैने सब कुछ पाया है बस तुझको पाना बाकी है, कुछ कमी नहीं जिंदगी में बस तेरा आना बाकी है।
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये, मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
तेरे अक्स को इंतज़ार में देखा है, चाहत का असर तेरे प्यार में देखा है, लोग मंदिर-मस्जिद में जिसे ढूँढ़ते हैं, उस खुदा को मैंने यार में देखा है।
प्यार में मिला हर दर्द उपहार होता है, प्यार वो होता है जिसमें इंतज़ार होता है, सदियों तक इंतज़ार करते हैं वो लोग, जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार होता है।
दिल की धड़कन को दिखाया नहीं जाता, मोहब्बत की आग को बुझाया नहीं जाता, लाख जुदाई हो इस प्यार में फिर भी, ज़िंदगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता।
इतनी शिद्दत से मुझको न देखा करो, लुट ना जाए कहीं मेरी दीवानगी, सनम ऐसे पत्थर न पूजा करो, मिल न जाए उसे भी कहीं जिंदगी।
तुमसे कुछ कहूँ तो कह न सकूँगा, दूर तुमसे रहूँ तो रह न सकूँगा, अब बेचैनी दिल की बढ़ रही है, अब तुम्हें देखे बिना रह न सकूँगा।
ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखें, जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा।
मेरी आँखों में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर... जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी...। और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी...।
कुछ लोग जाहिर नहीं करते, पर प्यार बहुत ज्यादा करते हैं!
तुमसे हैं एक सवाल हमारा क्यों आता है बस क्या तुम्हारा?
जहां प्यार होता है वहां नाराजगी होती है नफरत नहीं!
Krishna is offline
omprakash is offline
Mohammad Mojahid is offline
Sunidhi is offline
Mo is offline
ScoRuic is offline
ANIL is offline
Jesmoiste is offline
vhim is offline
Sundar is offline
imran is offline
Toskneeme is offline
Monu is offline
suman is offline
Please Login or Sign Up to write your book.