Love Shayari

Posted On: 16-12-2022

शाम के चाय के साथ तू चाहिए सुबह के आजान के साथ तू चाहिए खुदा से कुछ ना मांगा मैंने कभी मुझे हर सांस के साथ तू चाहिए

Posted On: 16-12-2022

Tujhe haqqiqat likhun to tu khwab lagti hai. Sun na pagli tere bin jindgi udas lagti hai..

Posted On: 13-12-2022

my feelings

अच्छी है मुझको तेरी कमी , आराम बड़ा देती है ,,''' गर हो न मेरे पास कोई काम , ये काम बड़ा देती है,''

एक बार आहट सी हुई दिल जोरों से धड़का मेरा '''.. लगा जैसे तू आया ,,,'' कोई अधूरी किताब सी जिंदगी मेरी , फिर से इनमें रंग भरने '''.. लगा जैसे तू आया ,,,''

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है! इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है! कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम! वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!

Posted On: 16-11-2022

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है! इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है! कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम! वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!💔💔💔

Posted On: 31-10-2022

प्यार आपको भी था या सिर्फ दिखाते गए थे | आप नाटक करते रहे पर हम निभाते गए थे || एक पल में हमे बदनाम कर दिया ..के इनको तो क्रेता चाहिए | जानेमन ..हम तो टैक्स में भी सर्कार को सफारी चूका गए थे !!

Posted On: 28-10-2022

जो खेलोगे सम्मान से तुमको काट देगे आरी से, जो खेलोगे सम्मान तुमको काट देंगे आरी से। आदर्श केशरी से टकराने वाले मारे जाएंगे बारी बारी से।।

Posted On: 27-10-2022

( जाम पे जाम पीने से क्या फायदा सुबह तक तो सारी उतर जायेगी )...2 हमने तो आपकी आंखों से पी है खुदा कसम सारी उम्र नशे में गुजर जायेगी

Posted On: 27-10-2022

( जाम पे जाम पीने से क्या फायदा सुबह तक तो सारी उतर जायेगी )...2 हमने तो आपकी आंखों से पी है खुदा कसम सारी उम्र नशे में गुजर जायेगी

Posted On: 21-10-2022

Posted On: 30-09-2022

phul hai gulab ka chameli ka mat samajhna{2Phul hai gulab} ask hu tera Teri saheli ka mat samajhna

Posted On: 22-09-2022

तुमसे मोहब्बत का आलम है ये तुम्हारे नाम के लोग तक बेहद प्यार लगते हैं हमे

Posted On: 11-09-2022

शायद ही ऐसा कोई लम्हा गुज़रा होगा और शायद ही ऐसी मेरी कोई ग़ज़ल गयी । ज़िक्र तुम्हारा छूटा होगा पर फिक्र तुम्हारी कभी छूटी न गयी ।।