आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो, हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो, सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे, हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो,
आपकी चाहत हमारी कहानी है ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है हमारी मौत का तो पता नहीं पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है ||
अगर इज्जत का डर है तो मोहब्बत करना छोड़ दो.. इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होगे!
एक ही चेहरे की अहमियत हर एक की नजर में अलग अलग क्यों है? उसी चेहरे पर कोई खफा तो कोई फिदा क्यों है?
यादों में न ढूंढो हमें मन में बस जाएंगे, तमन्ना हो अगर मिलने की, तो हाथ रखो दिल पर हम धड़कनों में मिल जाएंगे!
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना तो कभी मौत का इंतज़ार करते है वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं, हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है जब जमाना ही पत्थर दिल है फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं ! तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
(_Love_Hindi_Shayari_) तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता। #_Krishna Bc Dahal
तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,” और ये तब तक रहेंगी,जब तक ये आँखे खुली हैं.sk.
तुम को तो जान से प्यारा बना लिया; दिल का सुकून आँख का तारा का बना लिया; अब तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्ज़ी; हम ने तो तुम्हें ज़िन्दगी का सहारा बना लिया।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया, लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया, बेकरार आँखों से सिर्फ हँस के हम रह गए, ये भी ना कह सके कि हमें इश्क़ हो गया...।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ, तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ, मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि, तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।
दिल की हसरत मेरी जुबान पे आने लगी, तूने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी, ये इश्क़ की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी, हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।
Abhishek is offline
Sohil shayar is offline
Suraj is offline
Aarya is offline
ram is offline
Sandeeep is offline
Meet is offline
Prince is offline
Smart is offline
sunil is offline
Vishnu is offline
DK is offline
Arif is offline
sunny is offline
S M is offline
Please Login or Sign Up to write your book.