महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है, मिलना न सही जुदाई तो मिलती है, कौन कहता इश्क़ में कुछ नहीं मिलता? वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है।
सिर्फ सितारों में ही होती मोहब्बत अगर, तो इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता, बस पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल, अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना देता।
इश्क़ है अगर शिकायत न कीजिए..! और शिकवे हैं तो मोहब्बत न कीजिए..!!
तेरे चेहरे को हम कभी भुला नहीं सकते, तेरी याद को कभी मिटा नहीं सकते ,आखिर में हमारी जान चली जाएगी, पर इस दिल में हम किसी और को बसा नहीं सकते!
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था, कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था, बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम, प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था…
सूरत के साथ-साथ अगर सुंदर आचरण भी हो तो प्यार का मजा ही कुछ और है!
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है, बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है, किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो, पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
मेरे भाग्य में प्रेम नहीं है जिससे प्रेम हुआ वो किसी और का था!
Aesa nahi ki din nahi dhalta rat nahi hoti, Sab adhura sa lagta hai jab tumse bat nahi hoti
Kabhi Unki Yaad Aati Hai Kabhi Unake Khwaab Aate Hain, Mujhe Satane Ke Tarike To Dekho Unhen Behisaab Aate Hain.
प्यार एक ऐसा समंदर है जिस में फंस कर कोई भी व्यक्ति निकल नहीं सकता।
हमने भी किसी से प्यार किया था हाथो में फूल लेकर इंतजार किया था भूल उनकी नहीं हमारी थी क्योंकि प्यार उन्होंने नहीं हमने किया था
इसी कश्मकश का नाम मोहब्बत हैं... आंखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती हैं ।
कभी क़रीब तो कभी दूर हो के रोते हैं, मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते हैं।
साँसों की माला में पिरो कर रखे हैं तेरी चाहतों के मोती अब तो तमन्ना यही है कि बिखरूं तो सिर्फ तेरे आगोश में।
Suresh is offline
Prince is offline
Shiv is offline
Nira is offline
Ankur is offline
Amaan is offline
Aadil is offline
FIROJ is offline
Anchal is offline
ram is offline
Poonam is offline
Syed is offline
jp is offline
Muhammad asif is offline
Juqicpezsgotku is offline
Please Login or Sign Up to write your book.