हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे, थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे, हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह, जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे…....!!!
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो, के दोस्त दिल पर सवार हो जाए, में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के, दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….!!!
अंधेरे मे रास्ता बनाना मुश्किल होता है, तूफान मे दीपक जलना मुश्किल होता है, दोस्ती करना गुनाह नही, इसे आखिरी सांस तक निभाना मुश्किल होता है.....!!!
मैंने मुल्कों की तरह, लोगों के दिल जीते हैं, ये हुकूमत किसी, तलवार की मोहताज नही….!!!
जो भी आता है एक नयी चोट दे के चला जाता है ए दोस्त, मै मज़बूत बहोत हु लेकिन कोई पत्थर तो नहीं…...!!!
तुम शराफ़त को बाज़ार में क्यूँ ले आए हो, दोस्त....ये सिक्का तो बरसों से नहीं चलता…!!!
अमीर होता तो बाज़ार से खरीद लाता नकली, गरीब हूँ इसलीये दील असली दे रहा हु….!!!
कितना कुछ जानता होगा वो सख्श मेरे बारे में, मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यूँ हो......!!!
जब लगा था तीर तब इतना दर्द न हुआ, ज़ख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी अपनों के हाथ में….!!!
क्या खूब मेरे क़त्ल का तरीका तूने इजाद किया, मर जाऊं हिचकियों से, इस कदर तूने याद किया…..!!
जिसे मौका मिलता है पीता जरुर है....दोस्त, जाने क्या मिठास है गरीब के खून में.........!!!
थक गया हूँ मै खुद को साबित करते करते... दोस्तों, मेरे तरीके गलत हो सकते हैं... लेकिन इरादे नहीं….....!!!
ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम, कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं.......!!!
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारो से मतलब नही, ऐ दोस्त...कोई दिल से हो मेरा तो बस इक शक्स ही काफी है….!!!
जो लोग दिल के अच्छे होते है, दिमाग वाले अक्सर उनका जम कर फायदा उठाते है......!!!
SIMARAN is offline
arfat is offline
Margareteww is offline
Vikijqp is offline
Vikincz is offline
love is offline
Sunil is offline
Subas is offline
Om is offline
Vavadasmect is offline
anant is offline
Sujan is offline
Vishnu is offline
mishti is offline
Williamkep is offline
Please Login or Sign Up to write your book.