Dosti Shayari

Posted On: 13-08-2019

5.हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना

Posted On: 13-08-2019

4.तमन्ना करते हो जिन खुशियों की दुआ है वो खुशियां आपके कदमो में हो खुदा आपको वो सब हक़ीक़त में दे जो कुछ आपके सपने में हो

Posted On: 13-08-2019

3.ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए ना भूलेंगे हम उस हसीन पल को जो आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए

Posted On: 13-08-2019

2.नाराज होना आपसे गलती कहलाएगी आप हुए नाराज तो ये साँसे थम जाएगी आप हँसते रहे युही जिंदगी भर आपकी हंसी से हमारी जिंदगी संवर जाएगी

Posted On: 13-08-2019

1.सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया खुद को तन्हाई के समुन्दर में डूबो दिया जो थी मेरे कभी मुस्कुराने की वजह आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भीगो दिया

Posted On: 09-08-2019

बिकता है गम इश्क के बाज़ार में, लाखों दर्द छुपे होते हैं. एक छोटे से इंकार में, हो जाओ अगर ज़माने से दुखी, तो स्वागत है हमारी दोस्ती के दरबार में.”

Posted On: 09-08-2019

सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले, मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो. उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले, अब इस दुनिया में हम न हो.”

Posted On: 09-08-2019

गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है. दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है.”

Posted On: 09-08-2019

“दोस्त को भूलना ग़लत बात है. उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है. अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है, अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा-‘क्या बात है'”

Posted On: 09-08-2019

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर, बाते रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है, कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर।

Posted On: 09-08-2019

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी, कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त, होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

Posted On: 09-08-2019

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

Shayari Kasam Se Writer Sada Birbal 1. मोहब्बत को हम जीत लेंगे तेरे सामने हम अपने का बिल को पहचान लेंगे जीते जी जीत लेंगे तेरे सामने हम जी लेंगे चलो एक साथ कहीं खुशी मनाते हर किसी के पास अपने दिल छोड़ के चले आएंगे 2. मुझे तेरे बिन अच्छा नहीं लगता है कब आओगी मेरे पास एक पल नींद नहीं आती है कब आओगी मेरे सामने चलती है और निकलती है चलती है हवा निकलती है धूप और आपके इंतजार में बेशर्मी से खेलती है कोई तो आइए दोस्तों और इस सारी के आनंद उठाइए कुमार भारती जो आप लोग को दिल में रहना चाहते हैं तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करिए और मेरे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए ताकि कोई भी मैं शरीर पर डालो तो सीधे आप तक पहुंच जाएगा

Posted On: 02-08-2019

इंतजार करता है हर शाम तेरा ये दिन कटते हैं लेकर नाम तेरा जिना भी हुआ है मुश्किल बिन तेरे अब लौट आना ले इंतहान मेरा।

Posted On: 02-08-2019

सब कहते है की तेरे दर्द से मुझे तकलीफहोती है ,तो सुन मेरी फितरत में नहि दर्द बया करना ,यदि सच में तेरे वजदू का एक हिंसा हु ,तो आज मसूस कर तक़लिब मेरी।