Hindi Shayari

Posted On: 13-08-2016

ना सवाल बनकर मिला करो , ना जवाब बनकर मिला करो ... मेरी जिन्दगी मेरे ख्वाब हैं , मुझे ख्वाब बनकर मिला करो ..

Posted On: 13-08-2016

मुझे इतना भी मत घुमा ऐ ज़िन्दगी, मैं शहर का शायर हूँ, MRF का टायर नहीं!

1.माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ2 2.खुदा की रहमत है हम पर जो उनका प्यार मिला जन्नत से हसीन कई यादो का उपहार मिला क्यों करे हम उस खुदा से अब कोई शिकवा कोई गिला जिसने हमको माँ का प्यार दिलाया जिसको पाकर मैं और तू खिला 3.क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक़्त के साथ साथ नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब 4.क्यों ख्याल नहीं रहता हमको उनका वो तो बस हर पल हमारी याद करती है जब भी जाती है किसी मंदिर या मस्जिद में सबसे पहले हमारी सलामती की दुआ करती है 5.क्या वजूद होगा हमारा जो हम उनको भूल जाये फिर कभी तन्हाई में हम खुद को ही तड़पाये रोये हम बेहिसाब कोई आंसू पौंछने ना आये खुद को युही कोसते रहे और बस पछताए 6.मेरी गलतियों को माफ़ कर देती है बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है ऐसी सिर्फ़ और सिर्फ माँ होती है 7.माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है 8.मुझे चाँद कहती थी माँ सदा चूमती रहती थी माँ मैं खुश रहूँ इसलिए सारे दुःख सहती थी माँ होती थी सर्दी बहुत मगर मेरे कपडे धोती थी माँ 9.माँ की ममता कौन भुलाये कौन भुला सकता है वो प्यार किस तरह बताऊ कैसे जी रहे है हम तू तो बैठी परदेश में गले तुझे कैसे लगाऊँ लेकिन भेज रहा है प्यार इस एस मेस में तेरा बेटा मेरी प्यारी माँ 10.लोग कहते है दुःख बुरा होता है जब आता है तो रुलाता है मगर हम कहते है की दुःख अच्छा होता है जब भी आता है तो कुछ ना कुछ सीखा जाता है1 11.आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन पर कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो 12.माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा 13.अपने बच्चों को मुस्कुराता देख मुस्कुराती है माँ दर्द हो मुझे कोई तो अश्क़ आँखों से बरसाती है माँ 14.माँ तो माँ होती है बच्चों में इसकी जान होती है चार दीवारी मकान को घर बना कर सजाती है माँ 15.थाम कर ऊँगली मेरी मुझ को हर कदम पर चलना सिखाया आज भी गिरता हु कहीं तो सबसे पहले उठाती है माँ1 16.माँ की गोद में सर रख लू तो एक सकून सा मिलता है खुद परेशान हो तो सबसे हाल – ऐ -दिल अपना छुपाती है माँ

Har karz dosti ka ada kaun karega, jub hum hi na rahenge tho dosti kaun karega, Aye khuda, mere dost ko salaamat rakhna, varna mere jeene ki dua kaun karega!

Do pal ki zindagi yuhi beet jayegi, kaali raat ke baad nai subah aayegi. Agar dodton ki yaad satayegi, to kasam se aapki yaad sabse pehle aayegi

Rishton ki ye duniya hai niraali…, Sab rishton se pyaari hai dosti tumhaari…; Manzoor hain aansun bhi aakhon mein hamare…, Agar aa jaaye muskaan hothon pe tumahaari

Posted On: 11-08-2016

वर्ना यूँ ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता... ... गुलाब मुहब्बत का पैगाम नहीं होता, चाँद चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता, प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से, वर्ना यूँ ही राधा-कृष्...

Posted On: 11-08-2016

बस यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने ! की इलज़ाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने है !

Posted On: 11-08-2016

उन जख्मो को भरने में बक्त लगता है , जिनमे शामिल हो अपनों की मेहरवानिया !

Posted On: 11-08-2016

कभी कोई अपना अनजान हो जाता है, कभी किसी अनजान से प्यार हो जाता है, ये जरुरी नही की जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो, दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है|

Posted On: 11-08-2016

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम, जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

Posted On: 10-08-2016

Haadso ke Shehar Mein Haadso Se Darta Hai Mitti Ka Khilona Hai Fanaa Hone Se Darta Hai

Posted On: 10-08-2016

Zindagi Apne App Mein hi Ik Nasha Hai Arey Ladkhada ke Jeene mein Kya Maza Hai

Posted On: 10-08-2016

Bulbulo ke Pankho mein bandhe hue kabhi Baaz nahi rehte Buzdilo aur Kayaro ke Haath Kabhi Raaz Nahi Rehte Ser Jhuka ke Chalne ki aadat pad jaaye jis Insaan Ko Us Insaan ke Ser Per Kabhi Taaj Naahi Rehte

Posted On: 10-08-2016

बीज बो दो फूल खिलकर चमन को बहार देंगे और दिशा दे दो ये नौजवान मिलकर राष्ट्र को सवार देंगे