ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह, जब आपकी Morning wish आ जाती है........!!! "Have A Nice Day"
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं, सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं, मुबारक हो आपको नयी सुबह, तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं........!!! "सुप्रभात"
हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं, हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं, चाहू ना…. चाहू कितना भी यार, सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं........!!! "सुप्रभात"
हमें तो प्यार के दो लफ्ज भी ना नसीब हुए और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम ...|||
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई, आँखों ने महसूस किया उस हवा को, जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई.........!!! "सुप्रभात"
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें, मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें…...!!! "सुप्रभात
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है, इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं, और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं......!!! "सुप्रभात"
एक दिन मेरी आँखों ने भी थककर मुझसे कह दिया , ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो, रोज-रोज हमसे भी रोया नहीं जाता ...|||
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!! "Have A Beautiful Day"
ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो, ज़िन्दगी आपकी है बस अपने, मस्त स्वभाव में जियो..........!!! "सुप्रभात"
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है, मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है, फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया, की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है......!!! "Good Morning"
अर्ज किया है, चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है, ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि, अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…...!!! "सुप्रभात"
तुम अपनो को खुश रखो ; हम पराये ही ठीक है !!!
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंख मारने से नहीं चुकती इसलिए होंशियार रहें, बहुत मीठा बोलने वाले भी 'हनी' नहीं 'हानि' दे सकते है..........!!!
आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता, अगर औरतें इतने सवाल न करती…......!!!
Saleem is offline
Mabin is offline
aqib is offline
Anil is offline
Purshotm is offline
IRFAN is offline
Iqraa is offline
म is offline
Vishal is offline
Izhar is offline
Rishabh is offline
Shaziya is offline
Mohidul is offline
Pedoicow is offline
Aman is offline
Please Login or Sign Up to write your book.