Latest Shayari

ये समझ नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं, आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमन्ना है......!!!

दिल से निकली दुआएं हैं यह, की आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो, और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह, इस नए साल में आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले.....!!! "नया साल मुबारक हो"

फूल खिलते रहे जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको, मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपको......!!!

तेरे होठों को चुमकर, दिल की ख्वाहिशे पूरी करलू आज, देर ना करू पल भर की भी, उठा के तुझे बाहों में भरलू आज, कर के तुझसे बेइंतहा मोहब्बत, तेरे हर साल खुशियो से भर दू आज......!!!

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी.....!!!

इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चले, मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले, मैं दिल में बसा लू तुझे अपने, तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले.....!!!

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं, की खुदको उनके लिए निसार कर दू, करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी, और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.....!!!

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ, यूँही साल गुजरते जायेंगे, मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है, हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे....!!!

Posted On: 30-12-2023

ये साल का आखरी महीना है , कोई रह गया हो तो वो भी अपनी औकात दिखा सकता है ||

मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है, हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है, पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है, आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है.......!!!

आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं, यह दिल से कहते हैं हम, इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम, बाकी कुछ कहें या ना कहें, रोज़ रात को आप को "Good Night" कहते हैं हम......!!!

देखो फिर रात आ गयी, गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.....!!!

रात का चाँद आसमान में निकल आया है, साथ में तारों की बारात लाया है, ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको, मेरी और से Good Night कहने आया है...........!!!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं..........!!! **Good Night**

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे, खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.......!!! "Good Morning"