Latest Shayari

अब जंग होगी कोई वारदात नहीं। वो प्लान तो रोजाना बनाते है हमें खत्म करने का । पर खत्म कर लें इतनी भी उनकी औकात नहीं।

कास हम तेरे करीब आए न होते । दिल में दर्द जगाए न होते। कुछ दिन और जी लेते अगर हम ने आस्तीन में साँप बसाए न होते।

हम जहां भी जाते है वहां दो चार दुश्मन तो आ ही जाते हैं। वो हमे छा ने से तो बहुत रोकते है पर हम फिर भी लोगों के दिलो दिमाग पर छा ही जाते है।

Posted On: 05-06-2020

तूफान की बात नहीं, तूफान तो आते जाते हैं, नर्म हवा का झोंका है, जो दिल के बाग मे ठहरा है!!

कभी दिल कभी शम्मा को जला के रोए, तेरी याद को दिल से लगा के रोए, रात की गोद में जब सो गई दुनिया सारी, चाँद को तेरी तसवीर बना के रोए!!

Posted On: 05-06-2020

मेरी आंखों के जादू से तुम वाकिफ नहीं हो, वरना मैं उसे पागल कर देता हूं, जिस पर मुझे प्यार आ जाए!!

मैने तुझे चांहा था तेरे प्यार के समंदर में डूबकर। जिन्दगी का हर ख्वाब अधूरा सा रह गया तेरा साथ छूटकर । लोग तो यूं ही कहा करते है कि हर मर्ज की दवा मिल जाती है। लेकिन मै कैसै मान लूं कि वो सीसा जुड जायेगा जो कल टूटा था भरी महफिल में उसके हाथों ्से छूट कर

Posted On: 04-06-2020

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते ..

जिन्दगी में एक शत्रू होना बेहद जरूरी होता है । क्योंकि इन्सान बिना शत्रू के कभी कामयाब नहीं हो सकता।

Posted On: 04-06-2020

बहती हवाओं से आवाज आएगी हर धड़कन से फरियाद आएगी.. भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की सांस भी लेंगे तो सिर्फ मेरी याद आएगी!!

Posted On: 04-06-2020

ना दिन का पता ना रात का, एक जवाब दे रब मेरी बात का, कितने दिन बीत गए उससे बिछड़े हुए, ये बता दे कौन सा दिन रखा है हमारी मुलाकात का?

कितने दूर चले जाते हैं वो लोग, जिन्हें हम जिंदगी समझकर कभी खोना नहीं चाहते....

Posted On: 04-06-2020

दोस्त अपनी दोस्ती का क्या खिताब दे, करते हैं इतना प्यार कि क्या हिसाब दे.. अगर आप से भी अच्छा फूल होता तो ला देते, लेकिन जो खुद ही गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे!!

टूट गया दिल पर अरमां वही है, दूर रहता हूं फिर भी प्यार वही है.. जानता हूं कि मिल नहीं पाऊंगा, फिर भी इन आंखों में प्यार वही है!!

Posted On: 04-06-2020

नजर चाहती है दीदार करना, दिल चाहता है प्यार करना... क्या बताएं इस दिल का आलम, नसीब में लिखा है इंतजार करना!!