अब जंग होगी कोई वारदात नहीं। वो प्लान तो रोजाना बनाते है हमें खत्म करने का । पर खत्म कर लें इतनी भी उनकी औकात नहीं।
कास हम तेरे करीब आए न होते । दिल में दर्द जगाए न होते। कुछ दिन और जी लेते अगर हम ने आस्तीन में साँप बसाए न होते।
हम जहां भी जाते है वहां दो चार दुश्मन तो आ ही जाते हैं। वो हमे छा ने से तो बहुत रोकते है पर हम फिर भी लोगों के दिलो दिमाग पर छा ही जाते है।
तूफान की बात नहीं, तूफान तो आते जाते हैं, नर्म हवा का झोंका है, जो दिल के बाग मे ठहरा है!!
कभी दिल कभी शम्मा को जला के रोए, तेरी याद को दिल से लगा के रोए, रात की गोद में जब सो गई दुनिया सारी, चाँद को तेरी तसवीर बना के रोए!!
मेरी आंखों के जादू से तुम वाकिफ नहीं हो, वरना मैं उसे पागल कर देता हूं, जिस पर मुझे प्यार आ जाए!!
मैने तुझे चांहा था तेरे प्यार के समंदर में डूबकर। जिन्दगी का हर ख्वाब अधूरा सा रह गया तेरा साथ छूटकर । लोग तो यूं ही कहा करते है कि हर मर्ज की दवा मिल जाती है। लेकिन मै कैसै मान लूं कि वो सीसा जुड जायेगा जो कल टूटा था भरी महफिल में उसके हाथों ्से छूट कर
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते ..
जिन्दगी में एक शत्रू होना बेहद जरूरी होता है । क्योंकि इन्सान बिना शत्रू के कभी कामयाब नहीं हो सकता।
बहती हवाओं से आवाज आएगी हर धड़कन से फरियाद आएगी.. भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की सांस भी लेंगे तो सिर्फ मेरी याद आएगी!!
ना दिन का पता ना रात का, एक जवाब दे रब मेरी बात का, कितने दिन बीत गए उससे बिछड़े हुए, ये बता दे कौन सा दिन रखा है हमारी मुलाकात का?
कितने दूर चले जाते हैं वो लोग, जिन्हें हम जिंदगी समझकर कभी खोना नहीं चाहते....
दोस्त अपनी दोस्ती का क्या खिताब दे, करते हैं इतना प्यार कि क्या हिसाब दे.. अगर आप से भी अच्छा फूल होता तो ला देते, लेकिन जो खुद ही गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे!!
टूट गया दिल पर अरमां वही है, दूर रहता हूं फिर भी प्यार वही है.. जानता हूं कि मिल नहीं पाऊंगा, फिर भी इन आंखों में प्यार वही है!!
नजर चाहती है दीदार करना, दिल चाहता है प्यार करना... क्या बताएं इस दिल का आलम, नसीब में लिखा है इंतजार करना!!
Please Login or Sign Up to write your book.