Sad Shayari

Posted On: 29-12-2023

जा जाकर धड़क उसके सीने में ऐ दिल, हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे….!!!

Posted On: 29-12-2023

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम......!!!

Posted On: 29-12-2023

ख़याल आया तो आपका आया, आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया, सोचा कि याद क रलूँ खुदा को पल दो पल, पर होंठ खुले तो नाम आपका आया......!!!

Posted On: 29-12-2023

दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए, ज़िन्दगी ही ना बीत जाए कहीं बताने मे…........!!!

Posted On: 29-12-2023

एक शर्त पर खेलूँगा ये प्यार की बाज़ी, मैं जीतू तो तुझे पाऊँ, और हारूँ तो तेरा हो जाऊ…...!!!

Posted On: 29-12-2023

वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच, में ने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था "इश्क", हज़ारों के बीच.....!!!

Posted On: 29-12-2023

न जाने क्या कशिश है, उनकी मदहोश आँखों में, नज़र अंदाज़ जितना करो, नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…....!!!

Posted On: 29-12-2023

तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी, वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी, नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर, पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी.....!!!

Posted On: 29-12-2023

जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन, मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे......!!!

Posted On: 29-12-2023

ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे, हम तुमसे भी पहले याद किया करते है......!!!

Posted On: 29-12-2023

सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह, उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह…..!!!

Posted On: 29-12-2023

कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में, के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे......!!!

Posted On: 29-12-2023

हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की, तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी.....!!!

Posted On: 29-12-2023

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी, इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे......!!!

Posted On: 29-12-2023

कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया, जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो.......!!!