जा जाकर धड़क उसके सीने में ऐ दिल, हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे….!!!
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम......!!!
ख़याल आया तो आपका आया, आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया, सोचा कि याद क रलूँ खुदा को पल दो पल, पर होंठ खुले तो नाम आपका आया......!!!
दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए, ज़िन्दगी ही ना बीत जाए कहीं बताने मे…........!!!
एक शर्त पर खेलूँगा ये प्यार की बाज़ी, मैं जीतू तो तुझे पाऊँ, और हारूँ तो तेरा हो जाऊ…...!!!
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच, में ने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था "इश्क", हज़ारों के बीच.....!!!
न जाने क्या कशिश है, उनकी मदहोश आँखों में, नज़र अंदाज़ जितना करो, नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…....!!!
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी, वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी, नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर, पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी.....!!!
जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन, मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे......!!!
ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे, हम तुमसे भी पहले याद किया करते है......!!!
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह, उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह…..!!!
कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में, के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे......!!!
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की, तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी.....!!!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी, इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे......!!!
कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया, जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो.......!!!
geeta is offline
Francnut is offline
SailipNuh is offline
Raja is offline
sasank shekhar is offline
AlbertMus is offline
boilaLob is offline
neha is offline
Ramakant is offline
guddu is offline
Robertkap is offline
Ghekap is offline
Gezduabs is offline
R is offline
Prem kumar is offline
Please Login or Sign Up to write your book.