इतनी सादगी से ना मिला करो सबसे ... ये दौर अलग है ,यहाँ आदते लगाकर छोड़ जाते है लोग ....!!
तरस जाता है दिल मेरा आपकी एक झलक देखने को . . . . . खुशनसीब है वो लोग जो तेरे साथ रहते है:
किसी चांदनी को अपना बनाने से पहले ये देख ले की ... कितने ग्रह उसके चक्कर लागते है ...||
हमने सोचा था बताएंगे दिल का दर्द तुझको, पर तुमने तो इनता भी नहीं पूछ ... खामोश क्यों हो तुम ..||
हमें तो प्यार के दो लफ्ज भी ना नसीब हुए और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम ...|||
एक दिन मेरी आँखों ने भी थककर मुझसे कह दिया , ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो, रोज-रोज हमसे भी रोया नहीं जाता ...|||
डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की कहते है कि समझा करो वक्त नहीं है |||
चिंता मत कर मेरी जान | शक्ल तो क्या ......| तुम्हे मेरा कफ़न देखने का भी मौका नहीं मिलेगा ..... !!!!!
नमक स्वाद अनुसार, अकड औकात अनुसार.......!!!
न मेरा एक होगा, न तेरा लाख होगा, तारिफ तेरी, न मेरा मजाक होगा, गुरुर न कर शाह-ए-शरीर का, मेरा भी खाक होगा, तेरा भी खाक होगा.......!!!
ग़ज़ब की एकता देखी लोगों की ज़माने में, ज़िन्दों को गिराने, मुर्दों को उठाने में.......!!!
ना शाख़ों ने जगह दी ना हवाओ ने बक़शा, वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता…..!!!
अच्छे होते हैं बुरे लोग, कम से कम अच्छे होने का, वे दिखावा तो नहीं करते.........!!!
तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने, सोचो अगर तुम मुहब्बत करते तो हम क्या करते…..!!!
कदर करनी है, तो जीतेजी करो, अरथी उठाते वक़्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते है………..!!!
Axiiduabs is offline
BrianBuilk is offline
SarahFoeli is offline
SANTOSH is offline
Nefluche is offline
satyaraj is offline
Shaikh is offline
sumer is offline
Ghekap is offline
Rakesh Kumar is offline
sujit is offline
Navratan pal is offline
indresh is offline
Aryan is offline
Please Login or Sign Up to write your book.