Bewafa Shayari

Posted On: 18-12-2022

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,संतुष्टि सबसे बड़ी सम्पत्ति, मुस्कुराहट सबसे बड़ी ताक़त और वफ़ादारी सबसे अच्छा रिश्ता है।❤️🙏

Posted On: 17-12-2022

तेरा किया तुझपे ही आ जाए तो कैसा होगा। जो ज़ख्म तुने मुझे दिया, अगर वो तुझपे आ जाए तो कैसा होगा। हर बार मुकरती है न अपनी बात से, इस बार मैं मुकर जाउ तो कैसा होगा।

Posted On: 16-12-2022

हम चाहते हैं तुम्हे और तू चहती है किसी और को। खुदा करे तू जिसे चहती है वो भी चाहे किसी और को ।।

Posted On: 16-12-2022

Posted On: 16-12-2022

हम भी कभी इश्क में मुस्कुराया करते थे। उजालों में भी शोर मचाया करते थे। मगर उसी दिए ने जला दिया मेरा हाथ, जिसको हम हवाओ से बचाया करते थे।

Posted On: 16-12-2022

mere dosto ne aisi dosti nibhai ki Mera aatma jaag gaya humare bich itni gahri dosti thi ki meri girlfriend mere dost ke sath hi baag gayi

Posted On: 16-12-2022

bago me phul khilte rahe rato ko dipak jalte rahe ye khuda me dosto ko salamat rakhna baki taklif to hum dete rahenge

Posted On: 13-12-2022

Best 10+ दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी hindi me : जो आपके दिल को छू लेगी दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद ही दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी शायरी अगर आपको अच्छा लगे तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिएगा| साथ ही साथ हमारे आर्टिकल को फोटो को वीडियो को लाइक शेयर जरूर कीजिएगा अगर आपका कोई कमेंट है सुझाव है? तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिएगा/ आज हम जो सबसे बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं वह वह इन निम्नलिखित विषयों पर है दर्दे दिल की शायरी जख्मी दिल की शायरी बेवफा शायरी दिल टूटने वाली शायरी आंखों से आंसू आने वाली शायरी रुला देने वाली शायरी इन सभी टॉपिक को एक साथ में हमने कवर किया है दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी में तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज का यह खूबसूरत सा आर्टिकल जख्मी दिल की शायरी || एक जनाजा जा रहा था जो डोली से लड़ गया जब दीवानी झांकी देखी कि दीवाना मर गया वह दीवाना तो शहर छोड़ने की बात कर रहा था लेकिन वह दीवाना आशिक था तेरा जो आज दुनिया छोड़ कर चला गया इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं कफन में लिपटकर बहुत सारे अरमान जा रहे हैं जिसको मिली मोहब्बत में बेवफाई वफा की तलाश में वह दीवाने कब्रिस्तान जा रहे हैं इस दिल को तड़पा तड़पा कर क्यों मारना चाहते हो मरने के बाद तुम क्यों हमें कफन देना चाहते हो अपना प्यार मुझे दे दो अगर तुम अपना मानते हो दिल के हजार टुकडे हो गए हैं आपकी जुदाई में याद दिला भी बेचैन है जन्नत वाली रजाई में जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था वह तो किसी और लड़की से प्यार करता था इस दिल में तीर नहीं तुमने खंजर डाल दिया है सुखी संपन्न जिंदगी में आप ने आग लगा दिया है तेरी याद मुझे सुकून से जीने नहीं देती तेरी याद मुझे सुकून से मरने नहीं देती देती है दुआ हमें खुश रहने की लेकिन तेरी यादें हमें कभी भी जिंदगी में खुश रहने नहीं देती क्या बिगाड़ा था इस दिल में तुम्हारा क्या तुम्हें चाहना हक नहीं था हमारा मैंने तो कोशिश किया तेरी जिंदगी को संवारा फिर क्यों नहीं लगा तुझे हमारा सपना प्यारा मेरी मरने की वजह तुम ही हो तुम ही मेरे दिल में समाई हो मेरा प्यार को ठुकरा के अपने लवर के साथ हम एक कफन चढ़ाने आई हो अगर मेरी मौत से तुझे खुशी मिली होगी तो तेरे प्यार में हर जन्म हम मरने को तैयार हैं हजारों लोग बर्बाद हो गए बेवफाओं के प्यार में और करोड़ों लोग इसी प्यार के लिए वफा के लिए तैयार है दिल के रिश्ते को वह बेवफा तोड़ कर चली गई जिसका था इंतजार हमें बरसों से वह छोड़ कर चली गई जिसके लिए हमने मुंह मोड़ा पूरी दुनिया से वह तो हमें धोखा देकर हम से मुंह मोड़ कर चली गई यह जिंदगी जीना बहुत खास हो गई थी जब तू हमारी पास हो गई थी अपनेपन का तुमसे एहसास हो गई थी जन्नत जमीन पर थी जब तुमसे मुलाकात हो गई थी तेरी जुदाई में मरने से अच्छा है कि तेरे प्यार में मर जाऊं और मेरे मरने से भी जरूरी है कि तुम्हारे लिए कुछ अच्छा कर जाऊं इस जिंदगी को जीने में अब कोई दिलचस्पी नहीं रहा जो सुकून था जिंदगी में वह खुशी नहीं रहा जो हमें अपना अपना कहते थे अब वह अपना नहीं रहा दुनिया हमें तडपा तडपा के जान लेती रहीं लेकिन वह कुछ नहीं कहा मैंने एक शौक पाला था कि तेरे पास जाड़े में रजाई मिलेगी तुझे क्या पता कि तेरे पास हर दर्द की दवाई मिलेगी हम तो रोते रहे तेरी यादों में तुम हमको क्यों छोड़ कर चले गए क्या कसूर था हमारा इतना बताओ जो हमारा दिल तोड़ चले गए Final words Best 10+ दर्दनाक जख्मी दिल की शायरी hindi me , jakhami dil photo . Jakhami dil stutas , jakhami dil shayari , jakhami dil hindi shayari | इन सभी टॉपिक पर आज जो मैंने आपके सामने प्रस्तुत किया क्या शायरी आपको कैसा लगा यह इमेजेस आपको कैसा लगा , एक बार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आशा करते हैं आपको यह शायरी अच्छा लगा होगा । और भी ऐसे शायरी पढ़ने के लिए हमारे शायरी प्लेटफार्म को सब्सक्राइब कर लीजिए , और अपने व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप में हमारे शायरी को जरूर शेयर कीजिएगा शायरी प्लेटफार्म पर अपना कीमती वक्त देने के लिए सारी प्लेटफार्म की टीम आपको बहुत-बहुत शुक्रिया अदा और धन्यवाद करती है , फिर मिलेंगे एक नए शायरी नए आर्टिकल के साथ में तब तक के लिए आप अपना और अपने चाहने वालों का ख्याल रखें धन्यवाद ।।

Posted On: 12-12-2022

ज़िक्र इस जबान पर तेरा था ! फ़िक्र इस दिल को तेरा था ! आप न हुए मेरे कोई गम नहीं ! पर में आज भी और कल भी तेरा था !

Posted On: 22-11-2022

काश तुम सिर्फ़ मेरे होते

Posted On: 04-11-2022

na rakh umeeda wafa kise parida se iqbal jab par nikal aata hai toh aasahiyana bhol jatahai

Posted On: 27-10-2022

Bewafa Shayri

Posted On: 22-10-2022

वो बात ही‌ कुछ अजीब थी वो हमसे रुठ गई जो दिल के सबसे करीब थी उसने तोड़ दिया दिल हमारा और लोग कहते हैं कि वो लड़की बहुत शरीफ थी

Posted On: 18-10-2022

जाने दिल में क्यों इतना दर्द है, शायद बुरा हमारा बक्त है, जाने दिल में क्यों इतना दर्द है, 😞😞 शायद बुरा हमारा बक्त है, नहीं, क्योंकि जुदा हमसे हमारा हमदर्द है 😞😞