Bewafa Shayari

Posted On: 29-03-2024

नए-नए फूलों से खेलता है, वो bhavara था किसी किस्म का, प्यार उसके अंदर था ही नही, शौक था उसे अलग- अलग जिस्मों का

Posted On: 28-03-2024

कहीं नजर ना आए तो उसकी तलाश में रहना, कहीं मिले तो पलट कर ना देखना उसको..

Posted On: 28-03-2024

मैंने तेरा कभी जिक्र नही किया, मुझे लगता है जो मैंने किया सही किया, पर जब से तू मेरे करीब आयी हैं, जो मेरे दिल ने कहा मैंने वही किया

Posted On: 27-03-2024

तू मेरा न सही, किसी का तो बन

Posted On: 27-03-2024

पहले हम उन्हें पाने की कोशिश करते थे...... और अब भुलाने की कोशिश में लगे हैं..

Posted On: 27-03-2024

जरा सा फर्क़ तो रखते... दिल और खिलौने में

Posted On: 27-03-2024

कदर वो है जो मौजूदगी में की जाए,, बाद में होने को पछतावा कहते हैं

Posted On: 27-03-2024

कमाल का शख्स था, कैसा मिजाज रखता था,, मोहब्बत किसी और से थी शायद उसे, हमसे तो यूँही हसीं मज़ाक करता था

Posted On: 27-03-2024

क्यों सजा दे रही हो... तुमसे प्यार किया इसलिए,, या तुमसे ज्यादा किया इसलिए..

Posted On: 27-03-2024

कुछ तो रहम कर जिंदगी, थोड़ा संवर जाने दे.. तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेगे, पहला तो भर जाने दे..

Posted On: 27-03-2024

धोखा भी बड़ी कमाल की चीज़ है... कभी खाकर देखना, समझ जाओगे

Posted On: 27-03-2024

धोखा देने वाला सिर्फ बहाना ढूँढता है, और साथ देने वाला सिर्फ रास्ता..

Posted On: 27-03-2024

पागल बना कर छोड़ गया वो शख्स.... जो कभी प्यार से मुझे पागल कहा करता था

Posted On: 27-03-2024

हर रात यहीं ख्याल सताता है... क्या उसे भी मेरा ख्याल आता है

Posted On: 27-03-2024

जहाँ कभी तुम थे अब वहां दर्द रहता है..