हैसियत की बात ना कर दोस्त, तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है......!!!
निकले थे कुछ अच्छा करने, पर बदनाम हो गए, अब अफसोस क्या करना जब सरेआम हो गये…...!!!
जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है, तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है, के इस जंगल मे अपना राज है…..!!!
मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो, आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में.....!!!
तु भी समज जाओगे अंजामे मोहब्बत ऐ दोस्त, मौत किस्तो मे जब आती है तो बहुत दर्द होता है…..!!!
मुफ्त मे अहसान न लेना यारों, दिल अभी ओर भी सस्ते होंगे बाज़ार में…..!!!
हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर, हम से बदले नहीं जाते रिश्ते, लिबासो की तरह......!!!
शीशे में डूब कर पीते रहे उस 'जाम' को, कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला न पाए एक 'नाम' को.......!!!
इतने जालिम न बनो कुछ तो दया सीखो, तुम पे मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे.......!!!
हर बार मिली है मुझे अनजानी सी सज़ा, मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है......!!!
उस्ताद ए इश्क सच कहा तूने, बहुत नालायक हूँ मै, मुद्दत से इक शख्स को अपना बनाना नही आया.....!!!
एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये जिंदगी, बता मैँ क्या करूँ सारे ज़माने की मोहब्बत लेकर.....!!!
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में, दगाबाज़ हो सावन तो क्या, हम खुद ही बरस लेंगे…!!!
दुआ करते है आपको किसी बात का गम ना हो, आपकी आँखे किसी बात पर कभी नम ना हो, हर रोज मिले आपको एक नया दोस्त, पर…किसी में हमारी जगह लेने का दम ना हो…..!!!
मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला, तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.......!!!
Daru is offline
rahul is offline
Arjun is offline
Alok is offline
Sagar is offline
kash is offline
Gaurav is offline
javed is offline
Sahil is offline
Pankaj is offline
Pintu is offline
Ajaz is offline
Mr is offline
feku is offline
MUKESH is offline
Please Login or Sign Up to write your book.