तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता, आखिर में मेरी जान चली जायेगी, मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता........!!!
आपने अपनी आंखो में नूर छुपा रखा है, होश वालों को दीवाना बना रखा है, नाज कैसे ना करूं आपकी दोस्ती पर, मुझ जैसे नाचीज को 'खास' बना रखा है........!!!
इक उम्र गुज़ार दी हमने, रिश्तों का मतलब समझने में, लोग मसरूफ हैं…..मतलब के रिश्ते बनाने में.......!!!
काटो के बदले फूल क्या दोगे, आँसू के बदले खुशी क्या दोगे, हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती, हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे........!!!
उस शख्स को पाना इतना मुश्किल भी नही मेरे दोस्त, मगर जब तक दूरी न हो मुहब्बत का मजा नही आता......!!!
बुलबुल बैठा पेड पर मैने सोचा तोता है, यारा तेरे प्यार मे दिल ये मेरा रोता है.......!!!
जाते वक़त उसने बड़े गुरुर से कहा था, तुझ जेसे लाखो मिलेगे, मैंने मुस्कराकर पूछा, मुझ जेसे कि तलाश ही क्यों....!!!
दोड़ती भागती दुनिया का यही तौफा है, खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफ़ा है.......!!!
बुला कर तुम ने महफ़िल में हमें ग़ैरों से उठवाया, हमीं ख़ुद उठ गए होते इशारा कर दिया होता….....!!!
बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ, पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ अलग है.....!!!
मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझस, जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली…....!!!
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्तों का सहारा है, तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम......!!!
दोस्त ने दोस्त को, दोस्त के लिए रुला दिया, क्या हुआ जो किसी के लिए उसने हूमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे अच्छा हुआ जो उसने हमे एहसास तो दिला दिया.....!!!
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का, दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का, औरो के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का....!!!67
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे, आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे, ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया, वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.........!!!
Anuj is offline
dixit is offline
Itzzavnish is offline
Akhilesh is offline
Dilip is offline
Ramshwroop is offline
ulremontObsem is offline
Bikash is offline
Arif is offline
Manoj kumar is offline
hetvi is offline
Riomondmycle is offline
Ajay is offline
airxmycle is offline
Ramesh is offline
Please Login or Sign Up to write your book.