लोग कहते हैं कि तुम्हारी आसतिन मे साँप है, मगर क्या करें हमारा वजूद ही चंदन का है..........!!!
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन, क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने, न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले ......!!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…...!!!
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है, वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है…..!!!
नाम छोटा है मगर दील बडा रखता हु, पैसो से इतना अमीर नही, मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु…!!!
शहंशाही नहीं ईसानियत अदा कर मेरे मौला, मुझे लोगो पर नहीं दिलो पर राज करना है…......!!!
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना, तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू…..!!!
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना.......!!!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो, एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना......!!!
तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो, एक दिल का पत्ता फेक कर जिदंगी खरीद लेते हो......!!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी….....!!!
शौक नहीं है मजबूरी है दोस्त सुना है शराब सारे गम भुला देती है या तो रुला देती है या फिर सुला देती है ||
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है, प्यार तो बहुत दूर की बात है........!!!
मुझे एक ने पूछा "कहा रहते हो" मैंने कहा "औकात मे" साले ने फिर पूछा "कब तक" मैंने कहा "सामने वाला रहे तब तक"..........!!!
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे, लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर…...!!!
bhukha is offline
मेरे is offline
Neeraj is offline
rMOkhcsAWFP is offline
Pawan is offline
sagar is offline
dharmesh is offline
Biswatanu is offline
aadi is offline
saini is offline
sahil is offline
Ravi is offline
Chirag is offline
Deshraj is offline
Please Login or Sign Up to write your book.