Latest Shayari

हम ने मोहब्बत के नशे में आ कर उसे खुदा बना डाला, होश तब आया जब उस ने कहा कि खुदा किसी एक का नहीं होता.......!!!

पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी, डगमगाना भी ज़रूरी है संभलने के लिए.......!!!

Posted On: 29-12-2023

या खुदा 'दिल' तो तुडवा दिया तूने इश्क के चक्कर में, कम से कम 'लीवर' तो संभालना दारु पीने के लिए.......!!!

सिगरेट के साथ बुझ गया सितारा शाम का, मयखाने पुकारे.. ग्लास की उम्र होने आई है….....!!!

ऐ शराब !! मुझे तुमसे मोहब्बत नही, मुझे तो उन पलों से मोहब्बत है, जो तुम्हारे कारण, मै दोस्तौ के साथ बिताता हूँ…...!!!

तुम्हारी आँखों की तौहीन है जरा सोंचो, तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है.........!!!

शायरी इक शरारत भरी शाम है, हर सुख़न इक छलकता हुआ जाम है, जब ये प्याले ग़ज़ल के पिए तो लगा मयक़दा तो बिना बात बदनाम है….....!!!

किसी ने ग़ालिब से कहा, सुना है जो शराब पीते हैं उनकी दुआ कुबूल नहीं होती, ग़ालिब बोले: "जिन्हें शराब मिल जाए उन्हें किसी दुआ की ज़रूरत नहीं होती".....!!!

सुना है मोहब्बत कर ली तुमने भी, अब किधर मिलोगे, पागलखाने या मैखाने…...!!!

ना ज़ख्म भरे, ना शराब सहारा हुई, ना वो वापस लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई.......!!!

नशा हम किया करते है इलज़ाम शराब को दिया करते है, कसूर शराब का नहीं उनका है जिनका चहेरा हम जाम मै तलाश किया करते है…..!!!

Posted On: 29-12-2023

बहकने के लिए तेरा एक खयाल काफी है, हाथो मे हो फ़िर से कोई जाम ज़रूरी तो नही......!!!

शराब और इश्क़ कि फितरत एक सी है, दोनों में वही नशा, वही दिलकशी, एक दिन तौबा करो उनसे, दुसरे दिन फिर वही दीवानगी, फिर वही खुदखुशी.....!!!

मैखाने से दीवानों का रिश्ता है पुराना, दिल मिले तो मैखाना, दिल टूटे तो मैखाना…...!!!

यार तो अक्सर मदिरालय मे हीं मिलते हैं, वर्ना अपने तो मंदिर में भी मुँह मोड़ते हैं…......!!!