करती है बार बार फोन, वो ये कहने के लिए, कि जाओ, मुझे तुमसे बात नही करनी…....!!!
पगली तेरी मोहब्बत ने मेरा ये हाल कर दिया है, मैं नहीं रोता, लोग मुझे देख कर रोते हैं…......!!!
गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा इत्मिनान तो रख, जब खुशिया ही नहीं ठहरी, तो गम की क्या बिसात.........!!!
मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई, लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा…......!!!
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है, भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है......!!!
दुआ करते हैं हम सर झुका के, आप अपनी मंज़िल को पाए, अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए, तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए.........!!!
वो मोबाइल के एक फोल्डर में तेरी तस्वीरें इकठ्ठा की है मैंने, बस इसके सिवा और ख़ास कुछ जायदाद नहीं है मेरी..........!!!
ना तेरे आने कि खुशी ना तेरे जाने का गम, गुजर गया वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम…...!!!
मेरे दुश्मन भी, मेरे मुरीद हैं शायद, वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं, मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर, रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं..........!!!
पहले तो यूँ ही गुजर जाती थी, तुमसे मोहब्बत हुई तो रातों का एहसास हुआ……!!!
इश्क़ महसूस करना भी इबादत से कम नहीं, ज़रा बताइये, छू कर खुदा को किसी ने देखा हैं........!!!
गर मुहब्बत खेल है, हमने खुद को दांव पे लगा दिया है, अब दुआ करते हैं रब से, तुम ज़रूर जीतो……..!!!
वक़्त भी लेता है करवटें कैसी कैसी, इतनी तो उम्र भी ना थी जितने सबक सीख लिए हमने….!!!
ये ना समझना कि खुशियो के ही तलबगार है हम, तुम अगर अश्क भी बेचो तो उसके भी खरीदार है हम......!!!
वो अल्फाज़ ही क्या जो समझाने पड़े, मैनें मोहब्बत की थी वकालत नहीं…....!!
om is offline
pinru is offline
RAKESH is offline
Karishma is offline
Marvinbog is offline
Shivansh is offline
ak is offline
Kishore is offline
Rizwan is offline
Fswajwmb is offline
kumkum is offline
md is offline
Anand is offline
Akash is offline
Roshan is offline
Please Login or Sign Up to write your book.