अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं........!!
bewafa se dil laga liya nadan the ham galti hamse huyi kyoki insaan the ham aj jhine najre milane me tallif hoti hai jo kuch samay pahle jaan the ham
कभी-कभी हम अपने हालात से इतना तक जाते हैं कि मौत ज़िन्दगी से ज्यादा आसान लगने लगता है|||
कुछ इस तरह से मिले हम,न मैंने उसको जी भरके देखा न वो मुझे पहचान पाई .
उदास थे हम उसको याद करके ... खुश थे वो हमको भुला करके ||
बीते हुए लम्हे जब भी याद आते है कभी आँखों में नमी तो कभी होठो पर मुस्कान बिखेर जाते है ||
बात जब इज्जत की आ जाये तो दोस्ती और प्यार दोनों छोड़ देना चाहिए , क्या खूब कहा है किसी शायर ने खुद पर वार के फेके है ऐसे वैसे बहोत मेरा गुरुर सलामत रहे तेरे जैसे बहोत ||
वो गुस्सा भी दिखाती है और बाद में शर्माती भी है | वो छूना भी नहीं चाहती है और हाथ भी लगाती है ||
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की वो बुरा बनने पर मजबूर हो जाय | याद रखना -बुरा वही बनता है ,जो अच्छा बनकर थक चुका होता है ||
जहा कोई कीमत होती है वही विश्वास होता है , और जहा विश्वास होता है वही पर विश्वास घात होता है ||
किसी को गलत समझने से पहले उसके हालात जानने की कोशिश करे | क्योकि हर बार इंसान बुरा नहीं होता है ,कभी कभी उसका वक्त भी बुरा होता है ||
सब हमें बेवकूफ समझते है पर मामला तो ये है हम रिस्ता दिमाग से नहीं बल्कि दिल से निभाते है | और इसलिए हम हर बार धोखा खा जाते है ||
जीवन में जो बाते खाली पेट और खाली जेब सिखाती है ,| वो कोई यूनिवर्सिटी या शिक्षक भी नहीं सीखा सकता है ||
अब चुप रहना ही सही लगता है क्योकि समझने वाला कोई नहीं है , और जो समझने वाला है वो बातो का अलग ही मतलब निकाल लेता है ||
साँस और विश्वास दो अलग अलग चीजे है ,मगर काम एक ही करते है | साँस जाए तो जिस्म ख़तम और विश्वास जाए तो रिस्ता ख़तम ||
pragya is offline
Calvintenry is offline
Mayank is offline
Aryan is offline
Ravi is offline
Vishal is offline
Sonu is offline
Jitendra is offline
sushma is offline
Sandeep is offline
sahil is offline
Ayush is offline
barbie is offline
Vikiber is offline
Please Login or Sign Up to write your book.