वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं, जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं, चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें, पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं.......!!!
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच, में ने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था "इश्क", हज़ारों के बीच.....!!!
न जाने क्या कशिश है, उनकी मदहोश आँखों में, नज़र अंदाज़ जितना करो, नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…....!!!
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी, वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी, नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर, पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी.....!!!
जमाने के लिए आज होली है, मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है......!!!
खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना, तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती.......!!!
हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया, मुड़ कर देखा तो तुम्हारी "तस्वीर" बन गयी......!!!
तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी, जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी......!!!
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के, राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा…...!!!
हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे, हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं….....!!!
वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई, उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई, आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा, मज़ाक हमसे हवा कर गई....!!!
हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं, उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं, हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को, इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं.......!!!
एक बार उसने कहा था, मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना, बस फिर क्या था, तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा.....!!!
जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन, मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे......!!!
लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे, यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो......!!!
Sharma is offline
Rohit is offline
BobbyPriof is offline
Arpit is offline
amarjeet is offline
Htnbplozdg is offline
Amit is offline
Rahul is offline
Manish is offline
srishti is offline
Sneha is offline
junaid is offline
Soham is offline
Tanmesh is offline
Iswar is offline
Please Login or Sign Up to write your book.