Sangemar mar ki tarif na kar mujhse, Sangemar mar ki tarif na kar mujhse, Ansuon se mohabbat likh dun, Jhuk jayen tajmal bhi bhi chumne ko, Kiss din tera nam jamin par likh dun.
नहीं_है_हम_इतने_खूबसूरत की_हर_किसी_के_ दिल_में_बस_जाए.. पर_जिसके_साथ_चल_पड़े_ जिन्दगी उसी के नाम_कर देते है...
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को, ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को, बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की, न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
😔हम नदी के किनारे बेचारे बैठे है इस जमाने से महोबत्त हारे बैठे है। खुद ही खुद को मारे बैठे है कुछ इस क़दर हम तुम को हारे बैठे है। जमाने से ऐसे हारे हुए हम फिर भी तुम्हारे सहारे बैठे है। RR.......
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल, तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।
तुमको दे दी है इशारों में इजाज़त मैंने, माँगने से न मिलसकूं तो चुरा लो मुझको।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
नजर से नजर को मिलाओ नजर का ऐतबार करो, हम तुम से सनम और तुम हम से प्यार करो, तुम जो रूठो तो कुछ भी करके मनाएं तुमको, हम जो पल भर को जायें तो तुम इंतज़ार करो।
मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले, कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले।
Duniya ke jhuthe risto ke Piche padne me Kya rakha hai..Jo rista Bhagwan ne sabse saccha maa baap ka bacche se bnaya hai uski Kadar kro jindgi ko sohrat ki mukam tk khud logo ko pahocha deti hai
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
कभी जीने की आशा, कभी मन की निराशा, कभी खुशियो की धूप,कभी हकीकत की छांव,, कुछ खोकर कुछ पाने की आशा, शायद यही है जीवन की परिभाषा... 🌹आप सभी का दिन शुभ हो🌹 🙏जय श्री राधेकृष्णा🙏
🩸🩸तेरे नयनोंसे जो छलके 🔷हमारे प्यारका अटूट विश्वास मैं कैसे भूला दू जानेमन वो मधूर प्यारासा एहसास 🔷रसिले होंटोंपर तेरे जो सजी प्यारी प्यारी मुस्कान होशमे भला मैं कैसे रहू 🔷कहो ना मेरी जान हर सांस पर जब आये याद तुम्हारी कैसे रोकदू सांसोंको 🔷जिसमे बसी हैं जान हमारी I Love U So -Really I Love U So🩸🩸
🌺चाँद से फूल से या मेरी जुबां से सुनिए, 🌺हर तरफ आप का किसा जहां से सुनिए, 💐सब को आता है दुनिया को सता कर जीना, 💐ज़िंदगी क्या मुहब्बत की दुआ से सुनिए, 🌹मेरी आवाज़ पर्दा मेरे चहरे का, 🌹मैं हूँ खामोश जहां मुझको वहां से सुनिए, 🌷क्या ज़रूरी है की हर पर्दा उठाया जाए, 🌷मेरे हालात अपने अपने मकान से सुनिए.. 💝 ᶫᵒᵛᵉᵧₒᵤ ………………....ℒℴѵℯ…………ℒℴѵℯ …………..ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ….ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ……...ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ……….ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ℒℴѵℯ ………..ℒℴѵℯℒℴѵℯℒℴѵℯℒℴѵℯℒℴѵℯ …………….ℒℴѵℯℒℴѵℯℒℴѵℯℒℴѵℯ ………………....ℒℴѵℯℒℴѵℯℒℴѵℯ ……………………..ℒℴѵℯℒℴѵℯ ………………………...ℒℴѵℯ #शुभ_संध्या की छोटी सी दुआ...💝 फ्रेंडस, जिन लम्हों में आप हँसते हैं वो कभी खत्म ना हो..!!💖 📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸 🌹!!GOOD EVENING!!🌹 🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟🎟
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आइना और तू नजर आये, तू हो सामने और वक्त ठहर जाए, और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए
Кристина is offline
DwayneSaB is offline
Dmhskctop is offline
Brijendra is offline
GKJexHvWPgNOCU is offline
erucyikogaa is offline
Insigwap is offline
eacqQzLpfWMwTjO is offline
Modesydiece is offline
Vjiupstop is offline
DIVYANSHU is offline
Tumerprarm is offline
eyguXrPV is offline
Rajesh kumar is offline
Please Login or Sign Up to write your book.