Latest Shayari

Posted On: 27-04-2020

35 दिन से घर बैठा हूं,पत्नी आते जाते बोलती है पता नहीं कब ये बीमारी जायेगा, समझ नहीं आता मुझे कह रही है या करोना को....

Posted On: 27-04-2020

रिश्ते मुरझा जाते हैं गलतफहमियां से, बिखर जाते हैं अहंकार से रिश्ते...

Posted On: 27-04-2020

ढल जाती है हर चीज अपने वक्त पर, बस व्यवहार और लगाव ही है ... जो कभी बुढ़े नहीं होते!

नज़र एक तुम पर ही रहि वर्ना नजारे लाख गुजरे है। इन आँखों के आगे से ••••••

#जीवन में कामयाब होने के लिए पैसों की जरूरत नहीं बल्कि अपने अंदर हौसला होना आवश्यक कुछ मंजिलों को #अमीर _लोग _हासिल नहीं कर पाते है❣️❣️🍁 उसे पाने के लिए पैसे नहीं स‌ंघर्ष की आवश्यकता होती है

Posted On: 26-04-2020

दिल काँच का होता है लिखना क्या है, टूट गया फेंक दो रखना क्या है?

Posted On: 26-04-2020

खामोशियाँ.... बहुत कुछ कहती हैं, कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो।

Posted On: 26-04-2020

दिल मेरा भी कम खूबसूरत तो न था, मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे..SK..

Posted On: 26-04-2020

ना खौफ ना खबर अरे कहां हो ओ बेखबर...SK...

Posted On: 25-04-2020

बाग में टहलते एक दिन, जब वो बेनकाब हो गए, जितने पेड़ थे बबूल के सब के सब गुलाब हो गए..

Posted On: 25-04-2020

कुछ तुम भूली कुछ मैं भूला मंज़िल फिर से आसान हुई हम मिले अचानक जैसे फिर पहली पहली पहचान हुई

Posted On: 25-04-2020

तेरी क्या औकात रुह मे बसने की… हम तो शायरी से लोगों की नस नस में बस जाते है..

आज उस काग़ज़ पे, ज़िन्दगी की कोई दास्ताँ लिख रहा हूँ, जिस कागज़ को, किसी पेड़ की ज़िन्दगी छीन के, बनाया गया होगा..

उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला मुझ में; बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब सिर्फ दर्द रहता है।

Posted On: 25-04-2020

मेरे शब्दो को इतनी शिद्दत से ना पढा करो, कुछ याद रह गया तो हमे भूल नही पाओगे !!!