Phoolon mein , sitaron mein, Yeh haseen aag lagade , Hum chahein to fitrat ka har ek zakhm sajade, Yeh duniya badi nafrat se hume dekh rahi hai, Aao, ise hum pyar ka andaaz batade.
Har aarzoo hamesha adhuri nahi hoti, Sacche rishton mein kabhi doori nahi hoti, Aur jis dil mein Sonam jaisi mehbooba basti ho, Uske liye to dhadkan bhi jaroori hoti hai.
Badi najuk se pali ho tum, Tabhi toh Gulab si khili kali ho tum. Jisse milne ko bekarar hai hum, Dil mein aane waali khalbali ho tum..
मां तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है, मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है, मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है!
उनको ये शिकायत है कि मैं बेवफाई पे नहीं लिखता, और मैं सोचता हूं कि मैं उनकी रुसवाई पे नहीं लिखता.. ख़ुद अपने से ज्यादा बुरा जमाने में कौन है? मैं इसलिए औरों की बुराई पे नहीं लिखता.. कुछ तो आदत से मजबूर हैं और कुछ फितरतों की पसंद है जख्म कितने भी गहरे हों, मैं उनकी दुहाई पे नहीं लिखता…..!!
इस बनावटी दुनिया में कुछ सीधा सच्चा रहने दो, तन वयस्क हो जाए चाहे, दिल तो बच्चा रहने दो, नियम कायदो की भट्टी में पकी तो जल्दी चटकेगी, मन की मिट्टी को थोडा सा तो गीला, कच्चा रहने दो| ................................................................... एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं, एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं, ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना, एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है…
कागज़ के नोटों से आखिर किस किस को खरीदोगे, किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी सिक्का ही उछाला जाता है! ...................................................... कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी, चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है, माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास, पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया है।
किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत.. खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत.. मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत.. मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ.. चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..
जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाय, शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए। जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ए जिंदगी तो फिर क्यों न तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ले ही लिया जाए!
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
चलो! थोड़ी मुस्कुराहट बाँटते है.. थोड़ा दुख तकलीफों को डाँटते है.. क्या पता ये साँसे चोर कब तक हैं? क्या पता ‘जिन्दगी की चरखी’ में ड़ोर कब तक हैं?
अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं, यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं, हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी, अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.
जब पंडित ने कहा मंगल दशा सही नही है पंडित- आपकी बेटी की मंगल दशा सही ना होने के कारण उनकी शादी नहीं हो रही है, पप्पू- चलो ठीक मैं ISRO में जा कर अपनी बेटी के मंगल की पोजिशन रीसेट करवा लेता हूं। ********************* टीचर के उपदेश पर स्टूडेंट का मजेदार जवाब टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाएं तो वो जरूर सफल होती है। छात्र- रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते। ********************* घर से निकलते वक्त भगवान को हाथ जोड़ कर निकलो पत्नी- सुबह घर से निकलते समय भगवान को हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छा होता है। पति- मैं नहीं मानता शादी वाले दिन भी मैं भगवान को हाथ जोड़ कर ही निकला था। ********************* पप्पू ने कहा सिर्फ मोहब्बत में जाती है जान पप्पू- कौन कहता है सिर्फ मोहब्बत में जान जाती है बंटी- मैं कहता हूं पप्पू- कमबख्त कभी दरवाजे में अंगुली आ जाएं तो भी जान निकल जाती है। ********************* शादीशुदा लोगों के राजू की खास सलाह राजू - शादीशुदा लोगों के लिए एक एडवाइस है मोहन- क्या है? राजू- यही की फ्रिज से जब पानी का बोतल निकालो तो भर कर ही रखो मोहन- क्यों? राजू- क्योंकि लेक्चर शुरू होगा पानी की बोतल से और खत्म होगा दारू की बोतल पर।
Please Login or Sign Up to write your book.