कोई रूह का तलबगार मिले तो हम भी मोहब्बत करें... यहां दिल तो बहुत मिलते हैं, बस कोई दिल से नहीं मिलता...
इश्क जब रूह में सिमटता है... मुस्कान बेहद हसीन हो जाती है...
संवर रही है आज वो किसी और के लिए, पर मैं बिखरा हूँ आज भी सिर्फ उसी के लिए!
मित्रता दो शरीर में रहनेवाली एक आत्मा है.
Friendship is a soul living in two bodies.
Dosti do sharir me rahnewali ek atma hai.
मैं इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है छाती चीर के देख लो अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है जय हिंदी जय भारत
काश के बरस जाये यहाँ भी कुछ नूर की बारिशें के ईमान के शीशों पे बड़ी गर्द जमी है उस तस्वीर को भी कर दे ताज़ा जिनकी याद हमारे दिल में धुंधली हुई है
कहीं फिसल न जाओ जरा संभल के चलना मौसम बारिस का भी है और मोहब्बत का भी
ऐ बारिश जरा थम के बरस जब वो आ जाये तो जम के बरस पहले न बरस के वो आ न सके फिर इतना बरस के वो जा न सके....
आज मौसम कितना खुश गवार हो गया खत्म सभी का इंतज़ार हो गया बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी
ये मौसम भी कितना प्यारा है करती ये हवाएं कुछ इशारा है जरा समझो इनके जज्बातों को ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा
Sending you and your family warm greetings on the auspicious occasion of Ram Mandir stone-laying ceremony!
“Ram temple construction is the instrument to unite the country.” “Social harmony was the core principle of Lord Ram's governance.” “Ram is everywhere, Ram belongs to all.” “Ram temple symbolises India's rich heritage, will be an inspiration to the entire humanity.”
Please Login or Sign Up to write your book.