Love Shayari

Posted On: 02-09-2020

एक चेहरा मुस्कुराता रोज सामने आता है, बिखरी बिखरी जिंदगी, कुछ-कुछ सवऀँर जाता है!

Posted On: 31-08-2020

बहुत अजीब है ये बंदिशें मोहब्बत की, ना उसने कैद में रखा ना हम आजाद हुऐ!

Posted On: 31-08-2020

सुर्खियों में रहना आसान है, किसी के दिल में रहने से!

Posted On: 28-08-2020

इजाजत नहीं देती है मुझे मेरी वफाएं, कि फिर से चांद ढूंढता हुआ आसमाॅ निहारूॅ!!

Posted On: 28-08-2020

तु वो चाँद है जिसे मैं पाना नहीं चाहता, पर तुझे देखने का एक भी मौका गवाना नहीं चाहता, तुझे दूर से चाहना मंजूर है मुझे, मेरी इसी इबादत पर गुरूर है मुझे।;

Posted On: 27-08-2020

मेरी भी एक चाँद थी, मुझे भी गुमान था... हाँ... इतना जरूर मैं भूल गया .. कि उसका सारा आसमान था...!!

Posted On: 24-08-2020

मुटुमा तिमीलाई राखेको थिए तर भाग्य मा रहेनछ Suresh Karki

Posted On: 24-08-2020

दिल में आग थी तो पांव कीचड़ में डाल दिया, कमबख्त ना आग बुझी ना दामन बचा....!

Posted On: 21-08-2020

Naseeb Milte milte mil gaye wo... Na jane meri zindgi bn gaye Wo ye uska nhi mera naseeb tha..

Posted On: 21-08-2020

मुहब्बत कभी खत्म नहीं होती सिर्फ बढ़ती है... या तो सुकून बनकर या दर्द बनकर...!!

Posted On: 21-08-2020

दिल ने कहा भी था मत चाह उसे यू पागलो की तरह, कि वो मगरूर हो जायेगा तेरी बेपनाह मुहब्बत देखकर।

Posted On: 21-08-2020

कतरा कतरा मे नाम तेरा लिख दिया लहर लहर मे तेरी सूरत दर्शा दी जो उखाड़ना है उखाड़ले बारिश की बौछारे मिट्टी के मकान मे रहकर मैंने अपनी मुहब्बत बरसा दी।

Posted On: 21-08-2020

मुहब्बत होंठों से नहीं, उनसे निकली मीठी बातों से है.. क्यों कि मासूमियत चेहरे से कहीं ज्यादा, उसकी भोली आँखों में है।

Posted On: 21-08-2020

पनाहों में जो आया हो, तो उस पर वार क्या करना , जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना ! मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है, हो ग़र मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना !!

Posted On: 20-08-2020

इश्क़ की गहराइयों में खूबसूरत क्या है मैं हूं, तुम हो और किसी की जरूरत क्या‍ है